

79 व स्वतंत्रता दिवस और भीम सिंह का 84 व जन्मदिन बनाया धूमधाम से :खोसला
भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और राष्ट्र भक्तों ने मिलकर 79 व स्वतंत्रता दिवस और स्वर्गीय प्रोफेसर भीम सिंह जी का 84 व जन्मदिवस निर्माण विहार धूमधाम से बनाया खोसला ने कहा कि क्या हम आजाद हैं 15 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था दो अलग-अलग मुल्क बने थे संताली से लेकर अब तक हिंदू मुस्लिम विवाद हिंदुस्तान में जरूर से ज्यादा चल रहा है जबकि पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे बेतहाशा जुल्म बरकरार हैं और हिंदू की पाकिस्तान में संख्या में जरूर से ज्यादा कमी आई जबकि हिंदुस्तान में भारतीय मुसलमान को हर प्रकार की सुविधा मिल रही है जनसंख्या में भी बढ़ोतरी है मगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पेट में दर्द रहता है और वह आए दिन बाहर से मुसलमान को भेज कर किसी न किसी रूप में दंगे फसाद करवाता रहता है हम सब भारतीयों को एकजुट होकर इसका विरोध करना पड़ेगा अन्यथा स्थिति गंभीर है शेर जम्मू कश्मीर स्वर्गीय प्रोभीम सिंह जी के 84 में जन्म दिवस पर सोलो एक्टर हितेश कुमार ने उनके जीवन का 84 वर्ष का मंत्र 8 से 10 मिनट में परिचय पेश किया सुखमनी सेवा ट्रस्ट के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति का गुणगान किया अकादमी के कर्ताधर्ता सोनू चंदेल जी ने भी देशभक्ति पर समय बांध दिया प्रो भीम सिंह जी के पारिवारिक सदस्य सनी जी बी मौजूद रहे स्टिक ट्रैवल ग्रुप के अध्यक्ष आदरणीय सुभाष गोयल जी, ने भी राजीव खोसला द्वारा प्रो भीम सिंह जी को याद करने की सोच की प्रशंसा की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता रोहित पांडे जी ने भी बताया कि प्रो भीम सिंह द्वारा युवाओं को किस प्रकार संघर्ष करने का मौका दिया और आज हम सफल अधिवक्ता हैं सुखमणि सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रोशनी जी ,उपाध्यक्ष मंजू जी, सदस्य लता जी और खजांची राजू रहेजा जी, रिटर्न टू नेचर के अध्यक्ष प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य महेश जैन जी, ने अपना स्वास्थ्य कैंप लगाया सभी प्रकार की दर्दों को चंद मिनट में बिना सुई बिना दबा के गायब कर दिया ,महेंद्र जैन जी, योगेश गॉड जी, विश्व के पहले सरदार जादूगर जितेंद्र सिंह बब्बर जी ने भी अपना जादू का कर्तव्य दिखाए !पत्रकार साथी भाई बृजेश जी, भाई अरुण जी ,भाई राजेश जी भाई, भीम ब्रिगेड ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष भाई इरशाद कुरैशी उर्फ बाबा आज डॉक्टर पूनम जी का भी जन्म दिवस था और सभी ने मिलकर केक काटा आदरणीय बड़े भाई भारत रत्न जितेंद्र सिंह शांटि जी ने भी कार्यक्रम में आकर गरम दल क्रांतिकारी वीरों को नमन करने को कहा और अन्य के खिलाफ लड़ने के लिए मौजूद सभी राष्ट्र भक्तों को शपथ दिलाई जिस प्रकार प्रो भीम सिंह जी न्याय अधिकार की बात करते थे सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक !राजीव खोसला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बात को सही कहते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ इसी नीति पर हर भारतीय को चलना पड़ेगा चाहे वह हिंदू हो ,मुस्लिम हो, सिख हो, या इसाई हो यह देश हम सभी का है इसका उत्थान करना हम सबका कर्तव्य बनता है क्रांतिकारी परिवार से मोहम्मद इरशाद खान ने भी खूबसूरत अंदाज में अपनी बात बयान की भाई रिजवान जी ने भी राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की एक गाथा बयान की! जम्मू से आए भाई रमेश जी, भाई दक्ष गोयल ,ऐ जे राजन, गोपाल खंडेलवाल जी ,लता जी, भारत का भविष्य बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ देश मेरा रंगीला और अन्य राष्ट्रभक्ति के गानों पर सांस्कृतिक नृत्य किया सभी को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए !आवाज की जादूगरनी युवा कलाकार तपस्या ने भी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया शांटि जी ने भी उसकी खूब तारीफ करी सभागार के कर्ताधर्ता सोनू चंदेल जी ने भी अपनी मीठी आवाज से युवा कलाकार तपस्या का साथ दिया तकरीबन 4 घंटे का समय पूरा ही देशभक्त में और स्वर्गीय प्रो भीम सिंह जी की याद में मगन हो गया था
बंसी लाल रिपोर्ट :-
