SPM कॉलेज में उन्नयन – सिविल सोसाइटी का प्रेरणादायी आयोजन एवं संविधान का अनावरण

बंसी लाल रिपोर्ट :-

एसपीएम कॉलेज की उन्नयन – सिविल सोसाइटी, आईक्यूएसी के तत्वावधान में, ने 17 सितंबर को प्रेरणा और उत्साह से भरा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्राचार्या महोदया ने विशिष्ट अतिथियों – श्री मनोज तिवारी (आईपीएस, 2003 बैच), श्री अशोक सोनी (आईआरएस, आयकर, 2024 बैच), श्री शिवम (आईपीएस, 2023 बैच), आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शुभ्रा सिन्हा और उन्नयन के संयोजक डॉ. अभिनंदन पांडेय के साथ मिलकर संपन्न किया।

प्राचार्या महोदया प्रो साधना शर्मा ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया। श्री मनोज तिवारी, जो सिक्किम पुलिस के पूर्व आईजी रह चुके हैं और वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत अम्बेडकर फाउंडेशन के निदेशक हैं, ने विशेष संबोधन में सार्वजनिक सेवा, नेतृत्व और समाज के प्रति समर्पण पर प्रेरक विचार साझा किए।

इसके पश्चात श्री अशोक सोनी, (आईआरएस, आयकर, यूपीएससी सिविल सेवा 2024 बैच) का परिचय दिया गया। वर्तमान में नागपुर स्थित एनएडीटी में प्रशिक्षणरत और राजस्थान के बीकानेर निवासी श्री सोनी ने अपनी लगन और मेहनत से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणादायी कहानी साझा की। श्री शिवम (आईपीएस, 2023 बैच) ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।

आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शुभ्रा सिन्हा ने उन्नयन – सिविल सोसाइटी ऑफ एसपीएम कॉलेज के उद्देश्य और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए इसकी बौद्धिक एवं सामाजिक विकास में भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा स्टाफ एसोसिएशन के संविधान का अनावरण, जिसमें अध्यक्ष डॉ. घनश्याम यादव, उपाध्यक्ष बिस्वजीत के. बोरा ,संयोगिता सिंह ,कविता वत्स और अन्य पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का समापन उन्नयन के संयोजक डॉ. अभिनंदन पांडेय,संचालन जितेन्द्र चंदोलिया द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने यह दिन प्रेरणा, सीख और संस्थागत गौरव से परिपूर्ण बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top