About Us

Open Voice, (ओपन वायस ), खुली आवाज़,,,
“सबकी खबर,अपनी नजर”
आज के बदलते परिवेश मे जहाँ मिडिया की ताकत को कमजोर करने की लगातार कोशिशे जारी हैं, वहीं सामाजिक सरोकार से हटता मिडिया भी कही न कही दोषी हैं।
डिजिटल,ऑनलाइन और फ़ास्ट मिडिया अब आम लोगों की भी पहुचे मे आता जा रहा है, …X tuter, व्हाट्सअप, फेसबुक, इस्टाग्रामऔर यूट्यूब अन्य प्लेटफार्म ने पाठकोऔर देखने सुनने वालों की सोच को भी बादल दिया हैं,सभी कुछ इतनी जल्दी लोगो तक पहुँचता हैं,निष्कर्ष निकालना मुश्किल होता हैं की सच क्या और झूठ क्या।
स्ट्रीम मिडिया ब्रेकिंग न्यूज के लिये अपने कर्तव्यों का भी निर्वाह करना भूल जाते हैं, केवल खबर, खबर वो भी एडिटरो के डेस्क तक जल्दी पहुचे, लेकिन इसका असर, नतीजों का इंतजार नहीं,सबसे तेज बनने के चक्कर मे अपना कर्तव्य भूल जाते है।

वहीं, मीडिया जगत की भीड़ मे आज ओपन वायस,OPEN VOICE, खुली आवाज़, प्रिंट और डिजिटल,yutub चैनल के माध्यम से ताज़ा तरीन, समाचार पूरी सचाई के साथ,खबरिया चैनल के माध्यम से,हट कर हम अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हुये खबरों का प्रसार प्रसारण करतें हैं,आपका भरपूर प्यार और सहयोग मिलता रहे,और
आशा हैं हमेशा मिलता रहेगा।
आपका आभार

सम्पादक 
Bansi Lal
9643154931
Sr. Editor
9354383297
Scroll to Top