
प्रेसनोट:- रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन (रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है।- बिजेन्द्र सौरोत)
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और जिंदल हास्पिटल एवं केसंर सेंटर के सयुक्त तत्वावधान में जिला रेडक्राॅस सोसायटी पलवल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, डा. नोवक गुप्ता एवं क्लब की सह संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पलवल के जिला रेडक्राॅस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, डा. प्रदीप कुमार गुप्ता , समाजसेविका कविता जिंदल, डा. नितिका गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। शिविर में सामान्य चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार गुप्ता, कैंसर रोग विषेशज्ञ डा. नोवक गुप्ता, महिला चिकित्सक डा. निकिता गुप्ता के द्वारा सैकड़ों लोगो की स्वास्थ्य की विभिन्न जांच निशुल्क की गयी और साथ ही रक्तदान शिविर में 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।शिविर में ई सी जी, हीमोग्लोबिन, शुगर, रक्तचाप आदि की भी निशुल्क जांच की गयी। बिजेन्द्र सौरोत ने संस्थाओ द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है। रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम संयोजक डा. नोवक गुप्ता , विकास मित्तल ,अल्पना मित्तल और डा. निकिता गुप्ता ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानवीय गुणों को धारण करना ही सबसे बड़ा संस्कार है। रक्तदान अनजान व्यक्ति को जीवन दान देने समान है। इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना, जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। इसीलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए, जिससे किसी दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके।कार्यक्रम में डा.नरेश डागर,नेपाल सिंह, संजीव, विशाल, पुजा, रितिक ने विशेष सहयोग किया।
