



श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नवजात शिशुओं के परिजनों के खिले चेहरे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सामाजिक संगठन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज द्वारा छोटे बड़ो के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया गया। इसके तहत संस्था ने श्री कृष्ण जी के जन्मदिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में नवजात नन्हें मुन्नें बच्चों , उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर सभी नवजात शिशुओ को कान्हा और राधा की पोशाक और उनकी माताओं को फलो का जूस वितरित किया गया, जिसे पाकर बच्चों के परिजनों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाए देते हुए बताया कि समाज में आपसी सहयोग एवं परोपकार की भावना से, अभावों एवं निराशा के अंधकार को दूर किया जाए तभी वास्तविक खुशी मिलती है। यदि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी के चेहरे पर कुछ समय के लिए मुस्कान आती है तो इससे एक खुशी का एहसास होता है।आज इन नन्हें मुन्ने बच्चों और नवप्रसुता माताए और उनके परिजनों के साथ खुशियां बांटकर एवं समय बिता कर एक अलग सा अनुभव महसूस किया। कार्यक्रम में डा. राखी, स्टाफ नर्स संजू, मोहिनी, सीमा, अल्का, हेमलता, राधा, एवं नवप्रसुताए पिंकी, राजबाला, ललतेश, शिवानी, शारदा, मंजु, प्रिया, कोमल, पुजा, शाजिदा, लक्ष्मी, संतोषी, आदि सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे ।
