
हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत्त किया तिरंगा वितरण *(तिरंगा हमारे आत्मसम्मान और गर्व का प्रतीक है-विकास मित्तल)देश भर में चलाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने पलवल के आगरा चौक पर आमजन को और ई-रिक्शा चालकों व अन्य वाहन चालकों को लगभग 251 राष्ट्रीय ध्वज निशुल्क वितरित किये । कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया।संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी को आजादी के 79 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया कि हम सभी भारतवासी भारत की आज़ाद की 79वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। यह किसी त्योहार से कम नहीं है।तिरंगा हमारे राष्ट्र की आन, बान और शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर भी है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। प्रत्येक मनुष्य के लिए अपना राष्ट्र प्रथम होता है। तिरंगा हमारे राष्ट्र की शान और पहचान है। हर घर में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने का उद्देश्य यही है कि इससे निश्चित रूप से लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार होगा, क्योंकि तिरंगा देश की आन, बान और शान है. इसकी खातिर अनगिनत वीरो ने अपने प्राण नियोछावर किए हैं. हर घर तिरंगा अभियान हमें उन वीरों की भी याद दिलाएगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था।इस मौके पर हरिशंकर शर्मा, राजीव , विकल्प , रुद्र, निखिल ,नेपाल, राजेश,रामनिवास,पवन,अनिल,प्रवीण, चन्द्रमोहन,सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

