दिल्ली के “कांस्टीट्यूशन क्ल्ब ऑफ इंडिया” में समाजसेवी,बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व मिसिज यूनिवर्स दलजीत कौर के द्वारा हेल्थ अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य “अर्ली हार्टअटैक्स” में वृद्धि के बारे में जागरूक होना था। इस कार्यक्रम मे बॉलीवुड, राजनीतिक, डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य से जुड़ी चुनिंदा हस्तियों ने शिरकत की।
इस विशेष अवसर पर अपने पुराने मित्रों प्रवीण श्रीवास्तव, रविन्द्र सैनी लुधियाना और सुनीत नरूला दिल्ली के विशेष आग्रह पर कम्पनी कमांडर पंजाब भवन माननीय डी.इस.पी अश्वनी भारद्वाज ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और कार्यक्रम के आयोजक मैम दलजीत कौर के द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव, सुनीत नरूला और रविन्द्र सैनी ने बताया कि माननीय डी.सी. पी अश्वनी भारद्वाज की रुचि शुरू से खेलो में रही है वो नेशनल लेवल पर जुडो में अपने देश का नेतृत्व 25 से ज्यादा देशों में कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने दर्जनों स्वर्ण, रजक एवं कांस्य पदक शामिल है। इसके इलावा देश पुलिस गेम्स आफ इंडिया में भी उन्हें कई पदकों से नवाजा गया। उनकी कुशल प्रतिभा की बदौलत सन् 2001 में उनको मुख्यमंत्री पंजाब के द्वारा पंजाब सबसे बड़े अवॉर्ड “महाराजा रणजीत सिंह” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए डी.एस.पी अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि आजकल अर्ली हार्टअटैक्स की समस्या बहुत बढ़ गई है जिसका मुख्य कारण आजकल की जेनरेशन का असमान्य खानपान, अव्यवस्थित जीवनशैली और खाद्यपदार्थों में मिलावट है।

