जंगल कुदरत की ओर से दिए गये  उपहार हैं-जिला उपायुक्त। जिला उपायुक्त पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश भर में चलायी जा रही “एक पेड़ माँ के नाम ” मुहिम के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने पलवल के जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की गरीमामयी उपस्थिति में धौलागढ़ गाँव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नीम ,बरगद, पीपल, कदम, बेलपत्र, फल एवं फूलो आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।  उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ जी ने सभी से एक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित यह अभियान “एक पेड़ मां के नाम” प्रकृति में आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।एक वयस्क व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए जितनी ऑक्सीजन की जरूरत है, वह उसे 16 बड़े-बड़े पेड़ों से मिल सकती हैl उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति अगर 1-1 पेड़ लगाए तो पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। जंगल कुदरत की ओर से दिए गए वे उपहार हैं, जो हमें जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन देते हैं। विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार और डी डी ई ओ मामराज ने भी सभी को जागरुक करते हुए कहा कि केवल वृक्ष लगाने से ही धरती और पर्यावरण का उद्धार नहीं होगा बल्कि वृक्ष को लगाए जाने के साथ-साथ इसकी संपूर्ण देखरेख करना भी जरूरी है।कार्यक्रम संयोजक पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, समाजसेवी संजय सिंगला,क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पेड़, हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देता है बल्कि यह हमारे इकोसिस्टम के लिए भी बेहद आवश्यक हैं। वन ही जीव – जगत के अस्तित्व का आधार है। सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए सदैव कटिबद्ध रहें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान दें। उन्होने साथ ही बताया कि संस्था के द्वारा भविष्य में भी जिले में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने संस्था का धन्यवाद कर कहा कि भविष्य में भी संस्था के साथ मिलकर बालोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन करेगें। इस अवसर पर समाजसेवी देवेन्द्र गुप्ता, दिनेश चौहान, पूर्व सरपंच कु. नरेश, नरेश सिंह, नितिन पांचाल, पार्षद केशव भारद्वाज, वीरेन्द्र, कृष्ण कुमार, सरोज, सीमा, सुरेन्द्र , वीर सिंह, सुलक्ष्णा, पूनम, लीलाधर, उमेश, हरभुषण, संदीप , विकल्प, रुद्र , आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top