दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का 11जिलों मे वोट चोरी क़ो लेकर कार्यकर्ताओं क़ो जन आंदोलन चलाने का अहवान

बंसी लाल रिपोर्ट :-


आज 11 जिलों की बैठकों में श्री राहुल गांधी जी द्वारा उजागर वोट चोरी के वीडियो को प्रदर्शित करके जिला कार्यकारिणीब्लॉक अध्यक्ष सहित मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिखाया । – देवेन्द्र यादव

 
नई दिल्ली, 10 अगस्त, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने मासिक जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के जिस वोट चोरी के षड्यंत्र का सार्वजनिक रुप से खुलासा किया है उसमें भाजपा, चुनाव आयोग के सहयोग से अवैध तरीके से चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज हुई है जो स्पष्ट रूप से लोकतंत्र और संविधान पर हमला है। प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजुट होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा की वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठा रहा है और श्री राहुल गांधी के अभियान “I support Rahul Gandhi’s demand of Digital Voter Rolls from EC” की मुहिम के साथ जुड़ें। श्री यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रण लें कि हम देश की रक्षा के लिए आखिर तक लड़ेगें।


श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज दिल्ली की 11 जिला कांग्रेस कमेटी में मासिक बैठक आयोजित की गई। 11 जिलों की बैठकों में श्री राहुल गांधी जी द्वारा उजागर वोट चोरी के वीडियो प्रदर्शित करके जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष सहित मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी दिखाया गया। श्री यादव ने आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी की झांग भवन में आयोजित बैठक को संबोधित किया। जिसका आयोजन जिला अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ राव ने किया।


श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आजादी के बाद संविधान बनाकर एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार देकर देश की जनता को अपनी सरकार बनाने का अधिकार दिया था। मोदी सरकार के नियंत्रण में वोट चोरी करके चुनाव आयोग कठपुतली के रूप में काम कर रहा है, हमें लोगों को जागरूक करने की जरुरत है। क्योंकि सवैंधानिक संस्था चुनाव आयोग, जिसका फर्ज स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, वह भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी बनकर काम कर रहा है। देश के सामने राहुल गांधी जी द्वारा चुनाव आयोग के दुष्चक्र को उजागर करने के बाद उल्टा चुनाव आयोग राहुल जी पर सवाल उठा रहा है कि वह शपथ पत्र पर यह सब दे, उसके बाद संज्ञान में लिया जाएगा, यह दर्शाता कि सब ढोंग प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने बनाया है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के वोट चोरी प्रकरण को उजागर करके बड़े स्तर पर जन जागरण अभियान चलाने की जरुरत है। मैं दिल्ली के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहता हूॅ कि यह वक्त है संगठन की मजबूती दिखाने का। हमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से मिले हर निर्देश को जमीनी स्तर पर उतार कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखानी होगी। वोट चोरी का विषय सिर्फ कांग्रेस परिवार तक सीमित नही है, यह देश के हर व्यक्ति से जुड़ा है, इससे कोई अछुता नही, इसलिए इस विषय पर संगठित होकर भाजपा की साजिश को हर स्तर पर उजागर करना होगा। आने वाले समय में ब्लाकों की बैठकों में भी वोट चोरी के मुद्दे को उठाए और व्यक्तिगत तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी चर्चा करें।


श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि राहुल जी द्वारा उजागर वोट चोरी प्रकरण से पूरा देश प्रभावित है, क्योंकि जनता जिसे चाहती है, वह निर्वाचित नही हो रहा है। भाजपा सत्ता प्राप्ति के लिए सीधा लोकतांत्रिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर संविधान को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का भी विषय है कि इसलिए वोट वेरिफिकेशन का काम एन चुनाव के वक्त नही बल्कि समय रहते करना होगा। नही तो हम इनकी गलतियां बताते रहेंगे और चुनाव आयोग गरीब लोगों के मत छीनने के 50 तरीके निकाल लेगा। हमें सही प्लेटफार्म पर चलकर समय से पहले चुनावी गड़बड़ियों को उजागर करना होगा।


श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि ब्लाक/जिला/प्रदेश स्तर की बैठकों में वोट चोरी का विषय पर चर्चा करके इसको जन जागरण अभियान चलाकर इसको रियल स्टोरी बनाकर इसका प्रचार करना होगा। भाजपा शासन के दौरान चुनाव आयोग, ई.डी. सीबीआई सहित जांच एजेंसियां यहां तक कोर्ट समझौता करता दिखाई पड़ता है, जो अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटियां व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित कर रहे है उससे मैं कह सकता हूॅ कि हम बेहतर संगठन की तरफ कदम बढ़ा चुके है।


जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व मंत्री डा0 नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, आदेश भारद्वाज, मदन खोरवाल, वीरेंद्र कसाना, धर्मपाल चंदेला, हर्ष चौधरी और सतबीर शर्मा, आर्ब्जवर सी.पी. मित्तल, जगजीवन शर्मा, कमल कांत शर्मा, एडवोकेट सुनील कुमार, गौरी शंकर शर्मा, हरनाम सिंह, सतेन्द्र शर्मा, पूर्व निगम रोशन लाल आहूजा सहित अग्रिम संगठनों, सेल एवं विभागों के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top