ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा पम्मा को राखी बांधकर नशे के खिलाफ चल रही उनकी मुहिम में सहयोग देने का दृढ़ संकल्प लिया ।

पम्मा हमेशा ही समाज के हितों के लिए कार्य करते रहे हैं – दीदी बी.के.शक्ति

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजौरी गार्डन सबज़ोन की मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगनी बी.के.शक्ति दीदी जी ने राजौरी गार्डन राजयोग भवन में नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा को रक्षा – बंधन के पावन पर्व के अवसर पर राखी बाँधते हुए भरोसा दिलाया जिस प्रकार वह ऑनलाइन समाज के उत्थान के कार्य का अभियान चला रहे हैं उसको ब्रह्माकुमारी संस्था का पूरा सहयोग मिलता रहेगा
दीदी बी.के.शक्ति जी ने कहा ब्रह्मकुमारियों द्वारा समय-समय पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाता है।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा ऑनलाइन गेम में भी ऐसा नशा है जिसमें बच्चे लिप्त होते जा रहे हैं और अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें मार्ग दर्शन की आवश्यकता है जो कि ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा ही दिया जा सकता है । जिससे उन्हें ईश्वरीय ज्ञान के द्वारा राजयोग मेडिटेशन के द्वारा मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सके ।
साथ ही ब्रह्माकुमारीज राजौरी गार्डन के वरिष्ठ भाई साहब बी.के.जे.एल. मेहता, बी .के.डॉ .ललिता मक्कड़ व बी.के.प्रेम मक्कड़ ने ईश्वरीय सौग़ात देकर परमजीत सिंह पम्मा जी को सम्मानित किया। ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top