
दिल्लीवासी जहाँ दम घोटू प्रदूषण की गिरफ्त में जीने को मजबूर हैं वहीं दिल्ली की गलियों में कूड़े के ढेर दिल्ली का स्वास्थ बिगाड़ रहें हैं-देवेन्द्र यादव ।
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दीवाली के बाद दिल्लीवालों पर चौतरफा संकट गहरा गया है। एक तरफ जहां दमघोटू प्रदूषण से दिल्लीवासी जूझ रहे है, वही बढ़ते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लोगों की चिंता बढ़ा रहे है और कूड़े के ढेर, गंदगी दिल्ली का स्वास्थ्य बिगाड़ रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनता से जुड़ हर विषय पर सहज लेकर अपनी नाकामी को छिपा रही है लेकिन राजधानी पर स्मॉग की चादर ढकने पर पीएम 2.5 की सांद्रता 675 माईक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुॅचने पर प्रदूषण नियंत्रण पर रेखा गुप्ता सरकार के सभी दावां की पोल खुल चुकी है। हर वर्ष की भांति दिल्ली ना सिर्फ देश बल्कि विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। राजधानी सर्दियों से पहले ही गैस चैम्बर बन चुकी है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दीवाली के दौरान लोगों के घरो का कूड़ा और पटाखे चलाने के बाद गलियों, सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए और इस गंदगी के चलते मच्छर अधिक संख्या में पनप रहे है जबकि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को रोकने में सहायक डीबीसी कर्मचारी लम्बे समय से हड़ताल पर बैठे है, समय की मांग को समझते हुए भाजपा की निगम सरकार डीबीसी कर्मचारियां की मांगों को मानने को तैयार नही है। दिल्ली एनसीआर में डेंगू के मामले 3000 के पार पहुॅच चुके है। डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण मौजूदा आंकडे जारी नही कर रही है लेकिन 4 अक्टूबर तक डेंगू के 840 मामले, मलेरिया के 431 और चिकनगुनिया के 75 मामले दर्ज हुए थे। उन्होंने कहा यह आंकड़े रिपोर्ट के अनुसार है लेकिन जो मामले दर्ज नही हो रहे अगर वो सामने आ जाए तो स्थिति भयावह होगी। सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम भी कर रही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के 5200 डीबीसी कर्मचारी पिछले 23 दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे है और कांग्रेस के निगम पार्षद उनकी मांगों को लेकर लगातार सदन में आवाज उठा रहे है लेकिन भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी भाजपा इनकी जायज मांगों को मानने को तैयार नही है। निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद सिर्फ मूक दर्शक बनकर भाजपा की नौटंकी का पीछे से समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है लेकिन राजधानी में भाजपा को दिल्ली वालों की कोई चिंता नही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के प्रति कितनी चिंतित है, उनके इस बयान से पता चलता है कि दीवाली वाले दिन से अगले दिने के प्रदूषण में सिर्फ 11 अंकों की ही बढ़ोतरी हुई। मतलब साफ है मुख्यमंत्री को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नही हैं वो प्रदूषण के अंको में बढ़ोतरी बताकर अपनी नाकामी को छिपा रही है। मैं पूछना चाहता हूॅ कि आखिर दिल्ली वालों के स्वास्थ्य की चिंता करने की बजाय भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में नूरा कुश्ती करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर ही है।