डी पी वर्ल्ड के कार्यकर्म दीवाली विद द स्टार्स में क्रिकेट दिग्गजों से मुलाक़ात।

डी.पी वर्ल्ड के कार्यक्रम “दिवाली विद द स्टार्स” में क्रिकेट दिग्गजों से मुलाकात

दिल्ली के पांच तारा होटल द लोधी में डी.पी वर्ल्ड के द्वारा “दिवाली विद द स्टार्स” कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस विशेष अवसर पर खेल जगत के क्रिकेट,गोल्फ, फुटबॉल इत्यादि से जुड़ी बहुत हस्तियों ने शिरकत की। इस प्रोग्राम को रंगा रंग बनाने के लिए भारत की और से सिंगर गुरु रंधावा और विदेशी मूल के मशहूर सिंगर ब्रायन एडम्स ने लाइव परफॉर्सेस से अपने जलवे बिखेरे।
इस मौके पर लुधियाना से प्रवीण श्रीवास्तव ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात की जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज अजय जडेजा, भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक, भारतीय तेज गेंदबाज एवं वर्तमान चीफ सेलेक्टर बीसीसीआई अजीत आगरकर और लाइव परफॉर्सेस के बादशाह गुरु रंधावा से मुलाकात की। इस अवसर पर सुनीत नरूला मौजुद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top