आया नगर में एकादशी अखंड पाठ और कीर्तन

आया नगर में एकादश अखंड संकीर्तन एवं भंडारे का भव्य आयोजन

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के आया नगर क्षेत्र के प्राचीन शिव शक्ति धाम मंदिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भक्ति, प्रेम और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। ब्रह्मर्षि सेवा समिति (आया नगर) द्वारा लगातार पिछले 12 वर्षों से आयोजित किए जा रहे “एकादश अखंड संकीर्तन एवं भंडारा” का आयोजन इस बार भी अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। यह दो दिवसीय धार्मिक उत्सव शनिवार, 11 अक्टूबर को प्रातः 8:30 बजे आरंभ हुआ और रविवार, 12 अक्टूबर को भव्य भंडारे एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छतरपुर विधानसभा के विधायक करतार सिंह तंवर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ( किसान मोर्चा) दिल्ली प्रदेश से रमेश अम्बावता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ब्रह्मर्षि सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस परंपरा की शुरुआत सन् 2013 में हुई थी, और तब से हर वर्ष एकादशी के पावन अवसर पर यह अखंड संकीर्तन आयोजित किया जाता है। समिति ने भक्तों के लिए बैठक, भंडारे और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की थी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर दीपमालाओं से सुसज्जित रहा, भक्तजन पुष्पवृष्टि और जयघोष करते हुए प्रभु नाम का गुणगान करते रहे। संकीर्तन मंडली की ओर से भक्ति संगीत की स्वर लहरियाँ वातावरण को और अधिक पवित्र बनाती रहीं। एम के शर्मा, डीके शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में धीरज शर्मा, शशि भारद्वाज, आलोक कुमार, आनंद कुमार, अमरेंद्र कुमार,रजनीश कुमार,मुकेश कुमार, रौशन कुमार, संजीत, संतोष कुमार, गजेन्द्र कुमार,संजय सहित सैकड़ों लोगों के सहयोग से पूरा आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top