दिल्ली में भगवान झूलेलाल चालिहा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, सांसद बांसुरी स्वराज ने की आरती; चेत्री चंद्र पर सरकारी अवकाश की मांग को मिला समर्थन

प्रेस रिलीज़
नई दिल्ली। भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव आरम्भ, सिंधु समाज दिल्ली में सांसद श्रीमती बांसुरी स्वराज आरती में शामिल
सिंधी हिंदुओं के चेत्री चंद्र हिंदू नव वर्ष पर दिल्ली में सरकारी छुट्टी करने की मांग में साथ देने का आह्वान किया
सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा 16 जुलाई 2025 को सिंधु भवन, पुराना रजेन्द्र नगर, दिल्ली में भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया।

भगवान् झूलेलाल चालिहा महोत्सव प्रत्येक वर्ष सिंधी समाज अपने ईस्ट देवता के अवतरण दिवस पर 40 दिनों तक उनकी आरधना करते हैं। इसी उपलक्ष पर सिंधु समाज दिल्ली ने झूलेलाल मंदिर में पहले दिन की भजन करके आराधना किया। चालिहा महोत्सव के पहले दिन आरती का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद श्रीमती बांसुरी स्वराज ने किया। श्रीमती बांसुरी स्वराज सिंधु समाज दिल्ली के झूलेलाल मंदिर में पधारने पर सिंधु समाज दिल्ली के समस्त कार्यकारणीय सदस्य सहित वहां उपस्थित सभी भक्तजनो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर श्रीमती बांसुरी स्वराज ने भजन और शिव तांडव गाकर भक्तों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी ने समस्त कार्यकारणी सदस्यों की और से श्रीमती बांसुरी स्वराज का धन्यवाद किया और साथ ही महासचिव श्री नरेश कुमार बेलानी ने सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) की और से चेत्री चन्द्र जो सिंधी हिंदुओं के लिए चंद्र हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है जो वर्ष के पहले दिन, चेत (चैत्र) के सिंधी महीने में पड़ती है। इस दिन दिल्ली में सरकारी छुट्टी करने की मांग में साथ देने का आह्वान किया।

भगवान् झूलेलाल के चालिहा महोत्सव कार्यक्रम में सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के उपाध्यक्ष श्री हरीश ककवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोक डीप चंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल पी रामचांदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश तेवानी, अतिरिक्त महासचिव डॉक्टर जगदीश भाटिया, कार्यकारणीय सदस्य श्री मनोहर लाल रंगवानी सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top