इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन समारोह।

“पत्रकार दीपावली मिलन”
“केशव पुरम व पश्चिमी विभाग”
“दिल्ली प्रांत”

“इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र” द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन सरस्वती बाल मंदिर राजौरी गार्डन में किया गया। केशव पुरम और पश्चिमी विभाग द्वारा आमंत्रित पत्रकार, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स, लेखक व प्रकाशक बंधुओं व भगनियो ने बड़ी संख्या में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।

अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आदरणीय नरेंद्र ठाकुर जी ने सबको दीपावली की शुभकामनाये देते हुए संघ शताब्दी वर्ष पर परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास पूर्वक त्योहार मनाने की बात कही। स्व के भाव के साथ स्वदेशी द्वारा राष्ट्र निर्माण तथा विश्व के सामूहिक पर्यावरण के संरक्षण में सहभागिता व निरंतरता पर बल दिया। पंच परिवर्तन द्वारा समाज को स्वस्थ, स्वच्छ व समरस बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारतीय चिंतन व दर्शन हमेशा ही सभ्य संसार का मार्गदर्शक रहा है और आज इसे समझने को विश्व उतावला है।

प्रांत कार्यवाह श्रीमान अनिल जी ने सकारात्मक पत्रकारिता की बात कही जिसमें राष्ट्र प्रथम की भावना हो तथा समाज में सद्भाव बना रहे।

कार्यक्रम में इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र IVSK के अध्यक्ष श्रीमान अशोक जी और प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीमान रितेश जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ CCRT के डिप्टी डायरेक्टर श्री दिवाकर दास जी व साथियों द्वारा संगीतमय स्वागत गान से हुआ।कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रगीत वन्देमातरम का गायन भी इन्ही के द्वारा हुआ।

संस्कार भारती से श्रीमती सुमनलता जी अपनी साथी बहनों के साथ रंगोली व अन्य सज्जा पक्ष बड़ी दक्षता से सम्भाला।संस्कार भारती से आये नवोदित कलाकारों द्वारा कार्यक्रम स्थल से बाहर एक पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई,जिसमे लाइव पेंटिंग भी हुई।

अंत मे सभी ने साथ साथ, पुरानी दिल्ली के चाट-पकोड़ी व विभिन्न प्रकार के अन्य व्यंजनों का आनन्द लिया।

विभाग प्रचार प्रमुख श्रीमान संजीव जी और श्रीमान सुरेन्द्र जी द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top