
आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता पर पीएम मोदी ने दी बधाई, राम चरण बोले – “आपके मार्गदर्शन से और आगे बढ़ेंगे”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता राम चरण की उस पहल की प्रशंसा की है, जिसके तहत उन्होंने (आर्चरी) को राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में वापस लाने और भारत के इस खेल से प्राचीन जुड़ाव को सम्मानित करने का प्रयास किया है।
एक हालिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कोनीडेला और उद्योगपति अनिल कामिनेनी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “आपसे, उपासना और अनिल कामिनेनी गरु से मिलकर अच्छा लगा। धनुर्विद्या को लोकप्रिय बनाने के आपके सामूहिक प्रयास सराहनीय हैं और ये अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेंगे।”
राम चरण ने प्रधानमंत्री के इस समर्थन पर आभार जताया। उन्होंने लिखा, “आपके प्रोत्साहन के लिए आभारी हूं, माननीय प्रधानमंत्री जी। आपके दृष्टिकोण से प्रेरित होकर हम आर्चरी को एक ऐसे खेल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस पर भारत को वैश्विक स्तर पर गर्व हो।”
यह संवाद आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता के तुरंत बाद हुआ — जो दुनिया की पहली ऐसी लीग है। अनिल कामिनेनी द्वारा परिकल्पित और राम चरण व उपासना के समर्थन से शुरू की गई इस लीग का उद्देश्य है खेल को आधुनिक रूप देना, साथ ही उसकी पारंपरिक जड़ों को संजोए रखना।
राम चरण पहले भी भारत की धनुर्विद्या से जुड़ी प्राचीन परंपरा पर बात कर चुके हैं — चाहे वह पौराणिक नायक भगवान राम और अर्जुन हों या आधुनिक युग के भारतीय खिलाड़ी। उनका मानना है कि यह नई लीग युवाओं में इस खेल के प्रति नई रुचि जगाएगी और भारत को वैश्विक मंच पर उसका गौरवपूर्ण स्थान वापस दिलाएगी।
प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद देते हुए अभिनेता ने कहा कि यह सम्मान उनके उस लक्ष्य को और मज़बूती देता है, जिसके तहत वे भारत के पारंपरिक खेलों को आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवंत और प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं।