साउथ दिल्ली पत्रकार संघ के पत्रकारों को भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. विजय जॉली ने दीपावली मिलन कर सम्मानित किया।

साउथ दिल्ली पत्रकार संघ के साथ दीपाली मिलन समारोह का हुआ सफल आयोजन

दिल्ली स्टूडी ग्रुप द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजित

भाजपा के वरिष्ट नेता विजय जौली एव उनकी टीम द्वारा पत्रकारों का किया गया सम्मान

दिल्ली स्टूडी ग्रुप एव भाजपा के वरिष्ट नेता डॉ विजय जौली द्वारा अपनी टीम बीच साउथ दिल्ली पत्रकार संघ के साथ मनाया मंगल बाजार रोड संगम विहार अपने कार्यालय पर दिवापली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली स्टूडी ग्रुप के सयुक्त सचिव सुभाष नागर सहित उनकी टीम भी मौजूद रही।


आपको बता दे साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को डॉ विजय जौली ने निमंत्रण पत्र भेज कर दीपावली मिलन समारोह के लिए निमंत्रण भेजा था जिसको संगठन के अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा ने स्वीकार किया ओर साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की कार्यकारणी एव सदस्यों के साथ दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे। दिल्ली स्टूडी ग्रुप द्वारा समारोह में पत्रकार बंधुओ का भव्य स्वागत किया गया ओर पटका पहनाकर उनको उपहार के साथ दीपावली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई।
इस अवसर पर डॉ विजय जौली ने कहा कि पत्रकारों की समाज में एक अहम भूमिका होती है जो सरकार एव समाज के मुद्दों को जन जन तक पहुंचाते है और अपनी बुलंद आवाज ओर कलम के साथ समाज को जागरूक भी लाते है। उन्होंने संगठन को अपना समर्थन एव सहयोग दिया और सभी पत्रकारों को दीवाली की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ बधाई भी दी।उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस उद्देश्य से यह संगठन बना है उनपर अमल करते हुए संगठन अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली में अपनी एक पहचान बनाएगा और पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए सभी को जोड़कर एकसूत्र में पिरोएगे ।
साथ ही सरकारों एव जनता की आवाज बनकर बुलंदी के साथ उनके मुद्दों को संगठन उठाते रहेगा और निष्पक्ष हो के पत्रकारिता का धर्म निभायेगे। यही उम्मीद ओर विश्वास के साथ फिर एक बार सभी पत्रकारों को दीवाली की अग्रिम शुभकामनाएं।
दीपावली मिलन समारोह में भारी संख्या में साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की मौजूदगी थी और इस अवसर पर अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा ने डॉ विजय जौली का धन्यवाद किया कि उन्होंने दीपावली मिलन समारोह में पत्रकारों को मान सम्मान दिया और साथ ही सभी का हौसला भी बढ़ाया इसके लिए समस्त टीम की ओर से आभार एव धन्यवाद ओर विश्वास दिलाते है कि पत्रकारिता का धर्म निभाए हुए बुलंदी के साथ मुद्दों को उठाएंगे और जनता की आवाज बनकर दक्षिणी दिल्ली में कार्य करेंगे।
महासचिव अजीत कुमार ने कहा कि डॉ विजय जौली एक सुलझे हुए सामाजिक एवं राजनीतिक के अनुभवी नेता है और जिस प्रकार से उन्होंने साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को मान सम्मान दिया उसके लिए उनकी पूरी टीम का हम धन्यवाद करते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाओं के साथ दीपावली मिलन के सफल कार्यक्रम के लिए भी धन्यवाद करते है।
साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को बने हुए अभी सिर्फ डेढ़ महीना ही हुआ है लेकिन जिस प्रकार से अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा के नेतृत्व में संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। उम्मीद संगठन साउथ दिल्ली में अपनी एक पहचान बनाएगा और एकता का संदेश देते हुए पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाएगा।
साउथ दिल्ली पत्रकार संघ ने जिस प्रकार से दीवाली मिलन समारोह में अपनी एकता का परिचय दिया और संगठन के दिशा निर्देशों को फॉलो किया दर्शाता है कि संगठन एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है और मजबूती के साथ दक्षिणी दिल्ली में अपनी पहचान बनाता हुआ नजर आ रहा है।
कार्यक्रम में साउथ दिल्ली संघ के पत्रकारों की जो उपस्थिति थी वह इस प्रकार से थी।अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा के साथ आश मुहम्मद,बंसी लाल,रियासत अली,दीपक कुमार,गिरीश कुमार,अजीत कुमार,स्वतंत्र सिंह भुल्लर,बिना देवी,रमेश चंद मोहंती,शरद कुमार,साहिल मंसूरी,कुंदन सिंह,दीप सिलोड़ी,जितेंद्र कुमार,मनोज कुमार,महेश सुब्रह्मण्यम,अब्दुल वाजिद,मोहमद वसीम,मनोज ,अखिलेश गुप्ता,शमीम आलम,रविन्द्र कुमार,मनोज कुमार, सायना सेफी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top