नय्यर आजम की माता का इंतकाल शाइन बाग, जामिया में शोक की लहर।



नईदिल्ली :ओखला शाहीन बाग़ एफ ब्लॉक मकान नंबर 107 के निवासी श्री नय्यर आज़म की माता श्रीमती शाहिदा बानो जी का दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया , वह लगभग 2 महीने से बीमार थीं जिनका उपचार होली फैमिली हॉस्पिटल में चल रहा था, श्रीमतीशाहिद बानो गरीबों की मसीहा थी उनके व्यवहार से पास पड़ोसी और परिवार के लोग प्रभावित थे , उनके दो सपुत्र और तीन पुत्रीय है , बड़े सपुत्र श्री नय्यर आजम राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं औरवहीं, छोटे भाई सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ व्यवसायी है।
श्रीमती शाहिदा बानो को गोरे – गरीबां कब्रस्तान अबुल फजल एनक्लेव शाहीन बाग़ जामिया नगर ओखला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया , नमाजे जनाजा मौलाना नूर अली ने पढ़ाई और अंतिम विदाई में पूर्व सांसद प्रवेश हाशमी , पूर्व पार्षद मोहम्मद आसिफ खान , पूर्व पार्षद वाजिद खान , सामाजिक कार्यकर्ता हाफिज मतलूब , निस्वार्थ समाजसेवी मुबारक अली ठेकेदार , RWA के पूर्व अध्यक्ष श्री चंदा ,RWA सचिव मोहम्मद कासिम के अलावा शाहीन बाग , नूर नगर , खड्डा कॉलोनी , हौज रानी व आसपास की कॉलोनी के प्रतिष्ठ समाज सेवियों , स्कॉलर्स शरीक थे और सबने श्री नय्यर आजम व श्री मोअज्जम के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए संयम बरतने की अपील की और श्रीमती शाहिद बानो को स्वर्ग में उच्च स्थान के लिए दुआ की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top