द्वारका दिल्ली :टीवी पत्रकार पर ठेकेदार के गुंडों ने किया हमला

दिल्ली के नजफगढ़ से सटे बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में वरिष्ठ टीवी पत्रकार के साथ मारपीट। पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली के द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में बीते 27 सितंबर को दिन दहाड़े टीवी पत्रकार अविनाश सिंह एवं RWA प्रेसिडेंट के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की। दरअसल ये मामला सैनिक एनक्लेव-3 से जुड़ा है जहां की सड़कें पिछले 2 साल से अधिक समय से बदहाल है।कॉलोनी में बारिश के दौरान पानी भरा रहता था जिसके चलते कई लोग खराब सड़कों से गुजरते हुए घायल हुए थे क्योंकि ठेकदार द्वारा घटिया निर्माण साम्रगी का इस्तेमाल किया जा रहा था और कॉलोनी में नाली-सड़क का काम अधूरा रुका हुआ था। इसको लेकर RWA टीम और प्रेजिडेंट रविंदर दहिया ने इलाके की विधायक नीलम कृष्ण पहलवान को शिकायत दी थी।मामले को लेकर बीजेपी विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा को भी लिखित शिकायत दी लेकिन इसके बावजूद ठेकदार की मनमानी नहीं रुक रही थी। इतना ही नहीं टीवी पत्रकार अविनाश सिंह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को CM पोर्टल पर लिखित शिकायत की थी।बीते 27 सितंबर को इलाके में जब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तो कॉलोनी के लोग मौके पर खड़े होकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे क्योंकि MLA नीलम कृष्ण पहलवान के ऑफिस से बोला गया था कि सड़कें अच्छी बननी चाहिए साथ ही सड़क निर्माण की वीडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज दें ताकि ठेकदार पर एक्शन हो।इसी दौरान दोपहर 1:30 बजे टीवी पत्रकार अविनाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। इस दौरान ठेकदार के गुंडों ने टीवी पत्रकार अविनाश सिंह का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए कॉलोनी के प्रेजिडेंट रविंदर दहिया के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट करने वालों में मेगेंद्र,एवं उसका भतीजा राहुल उर्फ टीटू और निशु शामिल है। घायल हालात में पत्रकार अविनाश सिंह एवं RWA प्रेसिडेंट रविंद्र को जाफरपुर अस्पताल का जाया गया जहां पत्रकार अविनाश सिंह की गंभीर हालत देखते हुए सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। ट्रॉमा सेंटर में जांच के दौरान पता चला कि पत्रकार अविनाश सिंह के सिर में गंभीर चोटे लगीं है साथ ही बाईं आंख में ब्लर विजन की दिक्कत है।इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत मिलने के बाद द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जान से मारने की कोशिश सम्बंधित अलग अलग संगीन धाराओं के तहत FIR दर्ज करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है। पकड़े गए 2 आरोपियों मेगेंद्र और राहुल उर्फ टीटू पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। मेगेंद्र का भतीजा एवं राहुल उर्फ टीटू का भतीजा अपने पिता की हत्या के मामले में जेल में बंद है।वहीं पुलिस को आरोपी राहुल उर्फ टीटू की हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो हाथ लगी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top