
नई दिल्ली 22 सितम्बर, 2025: जैव ऊर्जा एवं स्वच्छ तकनीकों पर आधारित दुनिया के सबसे बड़े और सबसे व्यापक मंचों में से एक इंडिया बायोएनर्जी एंड टेक एक्स्पो (आईबीईटी) के दूसरे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभुमि में 24-26 सितम्बर 2025 के बीच होगा। भारत सरकार में माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इस साल के लिए सम्मेलन का विषय है ‘ट्रांज़िशन टू नैट ज़ीरोः नीड टू स्केल अप बायो-एनर्जी इनीशिएटिव्स’ जो जलवायु प्रतिबद्धताओं के अनुरूप स्थायी ऊर्जा समाधानों पर भारत के बढ़ते फोकस पर रोशनी डालेगा।
तीन दिवसीय एक्सपो का समापन 26 सितम्बर 2025 को माननीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता मामलों, भोजन एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी द्वारा समापन सम्बोधन के साथ होगा। वे इंडियन ग्रीन एनर्जी अवॉर्ड्स भी देंगे। 25 सितम्बर 2025 को आयोजित प्लेनेरी सत्र की अध्यक्षता माननीय राज्य नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री श्रीपद नायक करेंगे, जो मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आईबीईटी में 2025 में दुनिया भर से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, इनमें 170 से अधिक शीर्ष पायदान के प्रतिनिधी, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ, उद्योग जगत के दिग्गज एवं शोध विद्वान शामिल होंगे। उम्मीद की जा रही है कि 500 से अधिक प्रतिनिधी 30 से अधिक सत्रों के दौरान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इन सत्रों का आयोजन कई महत्वपूर्ण विषयों पर किया जाएगा जैसे कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी), एथेनॉल, अडवान्स्ड बायोफ्यूल्स, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल, बायोमास, सीसीयूएस, कार्बन मार्केट्स, बायो-मोबिलिटी और ग्रीन हाइड्रोजन।
एक्सपो में 100 से अधिक शीर्ष पायदान की कंपनियां अपनी आधुनिक तकनीकों, उत्पादों एवं समाधानों का प्रदर्शन करेंगी। इनमें कई जाने-माने नाम जैसे प्राज इंडस्ट्रीज़, रिलायन्स न्यू एनर्जी, वर्बियो एएम ग्रीन, टीवीएस, नोवोनेसिस, हीरो, टोयोटा, थर्मेक्स, गैस लैब, कैनेक्स, इंडियन ऑयल वेंचर्स, श्री रेनुका शुगर्स, एनटीपीसी आदि शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश, बायोएनर्जी को अपनाने में देश में अग्रणी है, जो इस आयोजन के लिए पार्टनर राज्य होगा तथा निवेश के अवसरों पर कई सत्रों का आयोजन करेगा। इसके अलावा कई अन्य आयोजन जैसे फार्म टू फ्यूल सेमिनार, हाओ टू एस्टेबलिश अ सीबीजी प्लांट वर्कशॉप, बायर-सैलर मीट- आदि ओद्यौगिक विचार-विमर्श के लिए मंच प्रदान करेंगे।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, और MoRTH, DST, MSME, IBET के सहयोग से आयोजित इस एक्सपो को उद्योग जगत के अग्रणी संगठनों जैसे ISMA, NFCSF, IBA, GEMA, WBA का समर्थन प्राप्त है।
जैव ऊर्जा पर विश्वस्तरीय चर्चा में अग्रणी
तीन दिनों के दौरान आईबीईटी 2025 जैव ऊर्जा में देश की लीडरशिप को दर्शाएगा, साथ ही चर्चा के लिए विश्वस्तरीय मंच भी प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर चर्चा होगी कि कैसे जैव ऊर्जा, नीतिगत बदलावों, निवेश एवं फाइनैंसिंग, आधुनिक टेक्नोलॉजी, कौशल विकास एवं आपूर्ति श्रृंखला के विकास के साथ नेट-ज़ीरो रूपान्तरण में योगदान दे सकती है।
सत्रों के दौरान विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं तथा एथेनॉल ब्लेंडिंग इनोवेशन, सीबीजी का पैमाना बढ़ाने, एसएएफ उत्पादन और कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी में भारत के योगदान पर भी रोशनी डाली जाएगी। सरकार, उद्योग जगत एवं शोध से जुड़े प्रतिनिधि देश-विदेश में जैव ऊर्जा के अडॉप्शन से जुड़ी योजनाओं पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
