

बंसी लाल रिपोर्ट :-
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को रमेश बिधूड़ी ने किए स्कूल बैग वितरित…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के तहत 6वें दिन पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा स्थित सेवा बस्तियों में ई.डब्ल्यु.एस. फ्लैट, गोविन्दपुरी और बारात घर तेखण्ड गाॅंव में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के 400 गरीब बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।
इस अवसर पर बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए हर गरीब जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहॅुचे यह सरकार की पहली प्राथमिकता रही है और पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने हर स्तर पर काम किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश का चहॅुमुखी विकास हो रहा है। मोदी जी की योजनाओं से देश में गरीब, मजदूर, किसान, दलित, युवा, महिला, कमजोर वर्ग के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। बिधूड़ी ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि अभिभावकों के सपनों और शिक्षकों की साधना को मूर्त रूप देते हुए लाभान्वित हुए सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प की प्राप्ति में सतत योगदान देंगे।
