पुलिस मुख्यालय में उपराज्य पाल और आयुक्त ने पोड़ितों को सोपे 1559 स्मार्ट फोन

बंसी लाल की रिपोर्ट :-

दिल्ली पुलिस ने झपटे गए 1559 स्मार्ट फोन, उपराज्य पाल और आयुक्त सतीश गोलचा ने पीड़ितों को सौपे।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस . मुख्यालय में विभिन्न जिलों से झपटे गए स्मार्ट फोन पीड़ितों को वापस दिए गए। झपटे गए या चोरी हुए मोबाइल फोन पुलिस यदि बरामद भी कर लेती है, तो उसके पीड़ित तक पहुंचने की प्रक्रिया जटिल है। पीड़ितों को पहले अदालत में आवेदन करना होता है और फिर सुपरदारी आदेश के बाद ही उन्हें थाने से अपने फोन मिल पाते हैं। लेकिन अब संबंधित थाने व यूनिटों के पुलिसकर्मी पीड़ितों से संपर्क साधकर अदालतों से जल्द सुपरदारी आदेश करवा उन्हें फोन लौटाने में मदद करेंगे। मोबाइल वापस देने में पुलिसकर्मियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है लेकिन लूट व झपटमारी की स्थिति में केस दर्ज होने पर अदालतों से सुपरदारी आदेश कराना जरूरी होता है। पुलिस अब इसमें सहयोग करेगी तो पीड़ितों की राह आसान होगी।

उप राज्यपाल वीके सक्सेनाऔर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने पुलिस मुख्यालय में 16 पीड़ितों को उनके खोए, झपटे, चोरी व लूटे गए फोन सौंपकर इस पहल का शुभारंभ किया।
मुख्यालय में 16 पीड़ित समेत कुल 350 पीड़ितों को पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव व अन्य अधिकारियों ने फोन सौंपे। से इसके अलावा सभी 15 जिले के डीसीपी ने अपने-अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित कर 1,209 पीड़ितों को फोन सौंपे। एलजी ने 10 टीमों में शामिल 22 पुलिसकर्मियों को 20-20 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top