लखनऊ ब्यूरो :-

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा स्कूलो को सरकारी ग्रांड में लेने का आदेश जारी किया गया.।
लखनऊ ब्यूरो: नई शिक्षा नीति के तहत मान्यता राज्य सरकार उत्तरप्रदेश के स्कूलों को भी मिले ग्रांट,केंद्र सरकार के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश शासन को निर्देश दिया गया है कि भगवान बुद्ध हरिजन प्राथमिक पाठशाला बरहज देवरिया उत्तर प्रदेश विद्यालय संघ के आयुक्त द्वारा घोषित विद्यालयों को ग्रांट मे लेने का आदेश हुआ, लेकिन उन विद्यालयों का समस्त प्रारूप समिति के समक्ष सम्बंधित दस्तावेज जमा कराने का आदेश जारी किया गया था, जिन्होंने अभी तक जमा नहीं किये उनको पुनः आदेश दिया गया है कि निर्धारित समय अनुसार जमा किया जा सकता है।वहीं विभाग का कहना है कि उपलब्ध करने को आदेश जारी किया था लेकिन कई समिति से प्रारूप जमा ना होने के करण ग्रांट को रोक दिया गया जो की इन विद्यालयों समिति को आदेश दिया जाता है कि अपने विद्यालयों समिति को प्रारूप सुचना प्रेषित के 15 दिनों के अंदर यदि नहीं जमा करते है तो उन विद्यालयों का ग्रांट निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी समस्त विद्यालयों की समिति की होंगी।
ज्ञात रहें कि राज्य सरकार समय समय पर मान्यता पप्राप्त विद्यालय समितियों को ग्रांट के लिए अवगत करती रहती है।
