बंसी लाल रिपोर्ट :-

पुरानी दिल्ली से जाता है काफी तादाद में नेपाल माल – परमजीत सिंह पम्मा
व्यापारियों का करोड़ों में फंसा है नेपाल रास्ते में माल – पम्मा
नेपाल में हाल ही में हुए जनरेशन जेड के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है।
सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के अनुसार सदर बाजार सहित पुरानी दिल्ली से नेपाल में काफी मात्रा में सामान जाता है। सदर बाजार दिल्ली का एक प्रमुख थोक बाजार है जो अपने विविध उत्पादों के लिए जाना जाता है। यह बाजार नेपाल सहित अन्य देशों में भी अपने उत्पादों का निर्यात करता है।
परमजीत सिंह पम्मा ने बताया सदर बाजार में गृहस्थी की विभिन्न वस्तुओं की थोक बिक्री होती है जैसे कि बर्तन, क्रॉकरी,आकर्षक जवेलरी, खिलौने, स्टेशनरी, टेलरिंग मैटेरियल, गारमेंट्स, क्रोकरी, शूज, चप्पल और अन्य उपहार की वस्तुएं काफी तादाद में नेपाल भेजी जाती हैं।
पम्मा ने कहा ने बताया काफी व्यापारियों का सामान नेपाल के रास्ते में फंसा हुआ है और कुछ तो नेपाल पहुंच चुका है जिसमें भारत के व्यापारियों पैसा लगा हुआ है और कुछ आर्डर यहां पर तैयार पड़े हुए हैं नेपाल के बिगड़ते हालात पर से भारत के व्यापार को काफी असर पहुंचेगी।
