वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ़ इंडिया की कार्यकारणी की बैठक व नेशनल मिडिया रजिस्टर की शुरआत, पदाधिकारी नियुक्त

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया द्वारा-
नैशनल मीडिया रजिस्टर का भव्य शुभारंभ
“वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया”, मीडिया कर्मियों का एक अग्रणीय संगठन है। भारतभर में इस संगठन के 30,000 से अधिक सदस्य हैं। यह संगठन भारतीय मजदूर से संबद्ध है। इस संगठन का शुभारंभ 2017 में किया गया। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को नई दिल्लीके मंडी हाउस स्थित हरियाणा भवन के सभागार में नैशनल मीडिया रजिस्टर के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया। इस समारोह की अध्यक्षता WJI के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने की। मंच पर उनके साथ WJI के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सी. एम. पपनै, सुरेंद्र वर्मा, मनोज मिश्रा, परमानंद पांडेय, ज्ञानेन्द्र, पार्थसारथि थपलियाल विराजमान थे।
चंडीगढ़ से आए सुरेंद्र वर्मा को वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया प्रोग्राम में आए हुए देश भर के पत्रकारों ने तालिया की गूंज के साथ उनका स्वागत किया। श्री सुरेन्द्र वर्मा मिरर 365.com और चंडीगढ़ टुडे ऑर्गेनाइजेशन वेब पोर्टल और यूट्यूब के चेयरमैन हैं और 30 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों की मीटिंग करवाई थी।
इस समारोह के आरंभ में अतिथियों का परिचय तथा उनका स्वागत किया गया। हाल ही में वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की दिल्ली इकाई की नई टीम गठित की गई थी। इस टीम की घोषणा एवं परिचय इस समारोह में किया गया। मार्गदर्शक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार आलोक गौड़ और वरुणेंद्र कथूरिया, राष्ट्रीय सलाहकार- सुरेन्द्र वर्मा तथा महाराष्ट्र सलाहकार- देवेंद्र पंवार का परिचय भी कराया गया।
उपस्थित सभी पत्रकार बंधु उत्सुकता से नेशनल मीडिया रजिस्टर का शुभारंभ देखने के लिए प्रतीक्षा में थे। हर्षोल्लास के साथ डिजिटल माध्यम से नेशनल मीडिया रजिस्टर का शुभारंभ किया गया। सभी ने करतल ध्वनि से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। राष्ट्रीय महा सचिव नरेंद्र भंडारी ने नेशनल मीडिया रजिस्टर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस रजिस्टर में सम्पूर्ण भारत के पत्रकारों के नाम पते और उनके कार्य से संबंधी समस्त सूचनाएं उपलब्ध होंगी 30 अगस्त से वेबसाइट पर सभी पत्रकार अपनी जानकारियां इसमें दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल मीडिया रजिस्टर को बनाने वाली तकनीकी टीम के प्रमुख तीर्थंकर सरकार का परिचय कराया और उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर तीर्थंकर सरकार ने व्यापक रूप से नेशन मीडिया रजिस्टर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में 12 भाषाओं में सूचनाएं मिलती रहेंगी। राष्ट्रीय महासचिव भंडारी ने नेशनल मीडिया रजिस्टर बनाने वाली टीम के प्रमुख तीर्थंकर सरकार और उनकी टीम का परिचय कराया और उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अनेक पत्रकारों ने नैशनल मीडिया रजिस्टर की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार परमानंद पांडेय ने नेशनल मीडिया रजिस्टर शुभारंभ की सराहना की और WJI को बधाई दी। अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रिंट मीडिया का समय अधिक नहीं रहा है। डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता की दिशा बदल दी। आने वाले समय में पत्रकारिता का रूप और स्वरूप बदल जाएगा। उसके लिए अभी से तैयारी कानी चाहिए। यह रजिस्टर बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में “राष्ट्रीय विकास में मीडिया की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top