उज्जैन महाकाल के लिए भक्तों का दल रेल मार्ग से रवाना, जय घोष के साथ।

उज्जैन महाकाल के दर्शन को रेल मार्ग से भक्तों दल पंहुचा, जय महाकाल घोष के साथ।

दक्षिणी दिल्ली : आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से 20अगस्त 2025को बस द्वारा रेलवे स्टेशन वहां से रेल मार्ग से उज्जैन महाकाल के दर्शन को भक्तों का दल रवाना हुआ,यात्रियों का यह दल 21 अगस्त को हर्षउल्लास से भक्ति भावना से ओत प्रोत वापसी हुआ. वहीं आस पास के अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन किये। आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात समाज सेवी अनिल गुप्ता के माध्यम से हो रही यह यात्रा पूर्णतः मुफ्त होती है जितने भी श्रद्धांलू जाते है, उनके आने-जाने के साथ खाने-पीने धर्मशाला मे रहने की व्यवस्था भी संस्था के माध्यम से होती है। बता दे की समाज सेवी अनिल गुप्ता,आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से बुजुर्गो, गरीबों क़ो महीने मे एक बार विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु बस या रेल के द्वारा श्रद्धांलुओं क़ो भेजते है, साथ हीं खान पान का भी विशेष प्रबंध संस्था की ओर से किया जाता है।
आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विख्यात समाज सेवी अनिल गुप्ता विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाते रहते है। अनिल गुप्ता विख्यात समाज सेवी का कहना है आज के सन्दर्भ में देखे तो समाज बड़े बदलाओ आते जा रहें है,खास कर बुजुर्गों को अकेला पन उनके जीवन मे कठिनाईया भी ला रहा है, जिससे वह चाहा कर भी परिवार के लोग अपने बुजुर्गो क़ो धार्मिक यात्राएं नहीं करवा पाते है, ऐसे मे हमारी संस्था उनके लिये एक माध्यम मात्र है,हमको भी आत्मसतुष्टि मिलती है,
उन्होंने कहा कि अभी तक लाखों भक्तों को कई धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा करवा चुके हैं और लगातार जारी हैं आगे कई महीनों तक यात्रियों को इंतजार करना होता हैं भारी संख्या मे लोग अपना रजिस्ट्रेशन पुष्प विहार कार्यालय आकर करवाते हैं वहीं, उनकी सुविधानुसार और धर्मशाला मे रहने के भी विशेष प्रबंध किये जाते हैं।
बता दे,विख्यात् समाजसेवी अनिल गुप्ता आदित्य केयर एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गत कई वर्षो से समाज के हर वर्ग के लिये सेवा भाव से कार्य कर रहे है, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा,विधवाओ को सम्मान, वहीं धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा करवाना लगातार जारी है।
उन्होंने बताया की शिर्डी सिंगनापुर, नौ दुर्गा देवियो,खाटू श्याम के मुफ्त दर्शन, समय-समय पर खेल प्रतियोगिता के साथ सभी धार्मिक त्यौहार सभी धर्मो के लोगों के साथ मिलजुल कर मनाते है।.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top