एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने साउथ और बॉलीवुड मे अपनी मेहनत पर जीत हासिल की,,,,,

मृणाल ठाकुर: ऐसी अदाकारा जो बॉलीवुड और साउथ दोनों में अपनी शर्तों पर जीत हासिल कर रही हैं

ऐसे समय में जब ‘पैन-इंडिया’ शब्द मार्केटिंग का एक ज़रिया बन गया है, मृणाल ठाकुर ने इसे अलग ही अंदाज़ में साबित किया है। साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड दोनों में उनके काम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। ‘सीता रामम’, ‘हाय नन्ना’, ‘जर्सी’, ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’, ‘द फैमिली स्टार’ जैसी फ़िल्मों के साथ उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।

मृणाल हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहती हैं और कभी पीछे नहीं हटतीं। इसी वजह से वह बॉलीवुड और साउथ, दोनों ही जगह एक विश्वसनीय नाम बन गई हैं। निर्देशक उन्हें अपनी फ़िल्मों में लेना चाहते हैं और दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते हैं।

जहाँ ज़्यादातर कलाकार रातों-रात अपनी छवि और ब्रांड बदलने की कोशिश करते हैं, वहीं मृणाल ठाकुर का फ़िल्मी सफर बेहद सहज रहा है। वह किसी एक इमेज में बंधने के बजाय हर किरदार के साथ खुद को नए सिरे से ढालती हैं और हर भाषा के दर्शकों से जुड़ पाती हैं।

बॉलीवुड में उन्हें एक मिलनसार और प्रयोगधर्मी अदाकारा माना जाता है, जबकि साउथ में वह पुरानी फिल्मों के जादू के साथ आज के दौर की अपील का बेहतरीन मिश्रण पेश करती हैं। बहुत कम अभिनेत्रियाँ इतनी अच्छी तरह से यह संतुलन बना पाती हैं। मृणाल की फ़िल्मों का चयन बताता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और साउथ के बीच काम नहीं कर रही हैं, बल्कि दोनों के बीच एक मज़बूत रिश्ता बना रही हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिल जीतने के बाद, मृणाल ठाकुर अब ‘डकैत’ और ‘हाय जवानी तो इश्क होना है’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आएँगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top