सेवा पखवाड़ा के तहत हथीन पुलिस की मानवीय पहल, रक्तदान शिविर में जुटा जोश

शिवशंकर रिपोर्र :-

हरियाणा पुलिस ने सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए जिला पलवल के एस पी वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में हथीन में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सहयोग एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का संयोजन हथीन एस एच ओ हरी कृष्ण, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर विकास मित्तल, सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया ।शिविर का उद्घाटन हथीन के डीएसपी महेन्द्र सिंह ने रिबन काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया और उनकी निस्वार्थ सेवा भावना को सराहा।उन्होनें यह भी कहा कि रक्तदान जीवनदान है और पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली तक सीमित नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
शिविर में हथीन थाने के पुलिस अधिकारी , कर्मचारी एवं आम नागरिकों पूरे उत्साह और समर्पण भाव से शामिल होकर 62 युनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर संयोजक हरी कृष्ण, विकास मित्तल एवं अल्पना मित्तल ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की यह पहल को समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि, “आज हमारे जवानों ने जिस समर्पण के साथ रक्तदान किया है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। यह शिविर पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत करेगा।” रक्तदान न केवल मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, बल्कि यह आत्मिक संतोष भी देता है।इस अवसर पर समाजसेवी नरेश चौधरी,पी एस आई सुनील, विजयपाल, विनोद रामनिवास, सित्तु, विकास, मनदीप, कृष्ण सहित डा. नरेश डागर, नेपाल सिंह, सुमेश, संजीव, रितिक, दीपक,पुजा आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top