सुब्रोटो कप फाइनल असम की जूनियर टीम जीती, वेस्ट बंगाल को हराया।

टीम असम ने टीम पश्चिम बंगाल को हराकर 64वें सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स खिताब अपने नाम किया

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025: सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण के जूनियर गर्ल्स वर्ग का रोमांचक समापन असम की बेटकुची हाई स्कूल टीम की जीत के साथ हुआ। असम ने फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की नंदाझार आदिबासी पाशिली हाई स्कूल टीम को 3-1 से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। ऐतिहासिक अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में युवा फुटबॉल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा।
असम की ओर से मिलिना ब्रह्मा (24’), सायश्री संगमा (12’), मारी मेच (29’) ने गोल किए, जबकि पश्चिम बंगाल की ओर से एकमात्र गोल नेहा बारोई (21’) ने किया।

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी, एसवाईएसएम, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता (भाला फेंक) श्री नवदीप सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया।

दिन की शुरुआत एयर वारियर ड्रिल टीम (AWDT) के शानदार प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विजेता टीम को 5,00,000 रुपये और उपविजेता टीम को 3,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

व्यक्तिगत पुरस्कार

  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (₹40,000): मारी मेच, असम
  • सर्वश्रेष्ठ कोच (₹25,000): चंदन पॉल, पश्चिम बंगाल
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (₹25,000): फुर्चांग लामा, असम
  • फेयर प्ले अवार्ड (₹50,000): पीएम श्री गवर्नमेंट महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंड्रोट, लक्षद्वीप
  • सर्वश्रेष्ठ स्कूल (₹40,000): नंदाझार आदिबासी पाशिली हाई स्कूल, पश्चिम बंगाल

जूनियर गर्ल्स फाइनल के साथ ही 64वें सुब्रतो कप का रोमांच अब बेंगलुरु में सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-15) टूर्नामेंट की ओर बढ़ेगा, जो 02 सितंबर से 11 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। बेंगलुरु में मैच एयर फोर्स स्कूल जालहल्ली, एयर फोर्स स्टेशन येलहंका, एयर फोर्स स्कूल येलहंका और एचक्यू ट्रेनिंग कमांड फुटबॉल ग्राउंड में खेले जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top