
शनि अमावस्या महोत्सव का महापर्व 23 अगस्त शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.
दिल्ली 21 अगस्त l श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम असोला, फतेहपुर बेरी में शनि अमावस्या का महापर्व। श्री श्री १००८ श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज दाती जी महाराज के सान्निध्य में भक्ति और श्रद्धा से मनाया जाएगा शनिदेव की साढ़ेसाती, ढैया या जीवन में आरही सभी प्रकार की बाधाओ का शमन का शनि अमावस्या अतिविशिष्ट दिन माना जाता है इस दिन की गई पूजा तेलाभिषेक से ग्रह जनित कष्टों से मुक्ति मिलती है देश ही नही दुनिया का सबसे बड़ी अष्ट धातु से निर्मित भगवान शनिदेव का विशाल शिखर मूर्ति के रूप में पूजन होता है
शुक्रवार के मध्य रात्रि 12 बजे महाआरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है देश के जानेमाने सैकड़ो संत व नागा सन्यासियों की उपस्थिति में शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज सान्निध्य भगवान शनिदेव की पूजा, हवन, भस्माभिषेक महाआरती किया जायेगा
श्री शनिधाम के प्रवक्ता स्वामी प्रज्ञानंद ने बताया की इस बार भारत की अखंडता और उन्नति के लिए विशेष अनुष्ठान, हवन और प्रार्थना की जाएगी मुख्यत महाआरती, पंचामृत और भस्माभिषेक मुख्य आकर्षण रहेगा पुरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी व फूलों से दुल्हन की तरह सझाया गया है भक्तो को दर्शन व पूजन में कोई परेशानी न आये उसके लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था करदी है
