बंसी लाल की रिपोर्र :-

समाजसेवी अनिल गुप्ता हुए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित
नई दिल्ली। विख्यात समाजसेवी और आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुप्ता को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। अनिल गुप्ता को यह उपाधि द थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है। डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर अनिल गुप्ता ने द थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया। अनिल गुप्ता आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से बुजुर्गों, गरीबों को महीने में एक बार विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए बस या रेल के द्वारा भेजते हैं, साथ ही खान पान का भी विशेष प्रबंध संस्था की ओर से किया जाता है। इसके अलावा अनिल गुप्ता विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाते रहते हैं। अनिल गुप्ता का कहना है आज के संदर्भ में देखे तो समाज बड़े बदलाव आते जा रहे हैं, खास कर बुजुर्गों को अकेलापन उनके जीवन मे कठिनाइयां भी ला रहा है, जिससे वह चाहा कर भी परिवार के लोग अपने बुजुर्गों को धार्मिक यात्राएं नहीं करवा पाते हैं, ऐसे मे हमारी संस्था उनके लिये एक माध्यम मात्र है, हमको भी आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि अभी तक लाखों भक्तों को कई धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा करवा चुके हैं और लगातार जारी हैं। इसके अलावा अनिल गुप्ता गत कई वर्षों से समाज के हर वर्ग के लिये सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा,सुविधाओं को सम्मान, वहीं धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा करवाना लगातार जारी है। उन्होंने बताया की शिरडी शिंगणापुर, नौ दुर्गा देवियों, खाटू श्याम के मुफ्त दर्शन, समय-समय पर खेल प्रतियोगिता के साथ सभी धार्मिक त्योहार सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलजुल कर मनाते हंै।
