लोकेन्द्र सिंह कलवी जी की 69वी जयंती पर भव्य समाज रत्न समारोह आयोजित।

बंसी लाल की रिपोर्ट :-

श्री राजपूत करणी सेना, दिल्ली एनसीआर
जय करणी माता

स्व. ठा. लोकेन्द्र सिंह कालवी जी की 69वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में
द्वितीय “लोकेन्द्र सिंह कालवी समाज रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर समाज के होनहार व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधि, उद्योग, मीडिया, खेल, कृषि, फिल्म जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथिगण:

श्रीमान बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सांसद एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष कुश्ती संघ

श्रीमान दयाशंकर सिंह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

श्रीमान ठा पूरन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन

अंशुमान आनंद सुपुत्र लवली आनंद (शिवहर सांसद )

मनोज कुमार सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता, उत्तर प्रदेश)

मुख्य अतिथि का वक्तव्य:
“मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह और दयाशंकर सिंह ने ठाकुर लोकेन्द्र सिंह कालवी से जुडी कई घटनाओ और संस्मरण को याद किया और सभी को बताया!पूर्व मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया की कैसे जब उनका समय विपरीत था तो कालवी साहब ने कैसे उनके क्षेत्र मे पहुंचकर सभी को एक किया और चुनाव जितवाया ”

विशिष्ट अतिथि का वक्तव्य:
ठाकुर पुरण सिंह ने सभी को एकजुट रहने का और सभी को वोट की ताकत का मंत्र बताया, साथ ही ठाकुर लोकेन्द्र सिंह कालवी की अगली जन्मजयंती पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे मानाने का प्रस्ताव दिया.
अध्यक्ष का वक्तव्य :- करनी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कालवी ने आये हुए सभी अतिथियो का और उपस्थित जनसमुह का धन्यवाद दिया! ठाकुर पुरन सिंह के प्रस्ताव को मानते हुए पूरी करनी सेना की टीम की तरफ से सहारनपुर मे मानाने का निर्णय लिया!साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कालवी ने बताया की करनी सेना के स्थापना दिवस पर आगामी 23 सितम्बर को मध्यप्रदेश के भोपाल मे कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसकी तैयारी आज से ही शुरू है!

इस अवसर पर अतिथियों ने स्व. लोकेन्द्र सिंह कालवी जी के योगदान को याद किया और समाज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top