लायंस क्लब दिल्ली वेज ने एआईआईएमएस विश्राम सदन में आयोजित किया ‘वन पॉज़िटिव मैसेज चैलेंज’।

बंसी लाल रिपोर्ट :-

नई दिल्ली:- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने अपने चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉ. गौरव गुप्ता के नेतृत्व में एआईआईएमएस पावरग्रिड विश्राम सदन (भाऊराव देवरस सेवा न्यास), अंसारी नगर पश्चिम, नई दिल्ली में प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘वन पॉज़िटिव मैसेज चैलेंज’ का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम लायंस इंटरनेशनल के ग्लोबल सर्विस वीक ऑन मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मकता, आशा और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। इस पहल के माध्यम से प्रतिभागियों को एक सकारात्मक संदेश साझा करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे सामूहिक आशावाद और मानसिक सशक्तिकरण का वातावरण बन सके।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन रामावतार किला ने किया, जिसमें लायंस क्लब के सदस्यों और विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को अपने समुदायों में सकारात्मकता के दूत बनने के लिए प्रेरित करना था।

लायन संजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष लायंस क्लब दिल्ली वेज — जो एक TEDx स्पीकर, लेखक और सोसाइटी फॉर मेंटल स्पेस साइकोलॉजी (नीदरलैंड्स) के इंडिया एम्बेसडर भी हैं — ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे-छोटे सकारात्मक विचार और कर्म व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य और पारस्परिक संबंधों में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

कार्यक्रम में लायन डॉ. गौरव गुप्ता, लायन कपिल खंडेलवाल (ज़ोन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट 321A1), लायन हरप्रीत गुजराल, डॉ. धीरज मोहनिया (हेड, आईज़ विंग, एआईआईएमएस) सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी के सामूहिक प्रयासों और नेतृत्व ने इस पहल को अत्यंत सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने दिल से निकले सकारात्मक संदेश साझा किए, जिससे यह भावना और प्रबल हुई कि एक आशा भरा संदेश कई दिलों में रोशनी जगा सकता है और समाज को अधिक स्वस्थ व खुशहाल बना सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top