लव कुश राम लीला मे प्रभु राम,लक्ष्मण,सीता चले बनवास।

लव कुश रामलीला कमेटी लाल किला मैदान

दिल्ली 25 सितंबर 2025

प्रभु श्री राम को सागर पार कराते केवट का दृश्य ए आई तकनीक से जीवंत हो उठा|
केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल , सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद सहित विशिष्ट अतिथि लीला अवलोकन को आए |

लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार के मुताबिक मंचन के चौथे दिन आज लीला ग्राउंड में राम भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमेटी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और बढ़ा दिए , दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, लीला कमेटी के वॉलेंटियर के साथ ही अब हमने ग्राउंड के चारों और बाउंसरों को तैनात किया है।

अर्जुन कुमार जी के अनुसार आज केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल, सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद प्रभु श्री राम की लीला अवलोकन के लिए आए। आमंत्रित सभी अतिथियों का कमेटी की और से स्वागत किया गया। लीला में प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता जी को गंगा पार कराते केवट का किरदार निभा रहे नामी सिंगर एक्टर शंकर साहनी ने इस दृश्य को करते समय अपनी मधुर आवाज में अनेक गीतों को जब प्रस्तुत किया तो ग्राउंड में मौजूद रामभक्तों ने भी उनके स्वर के साथ अपना स्वर मिलाया। आज लीला मंच पर प्रभु श्री के राज्याभिषेक की घोषणा से लेकर निषाद राज भेंट और केवट प्रसंग तक की लीला का मंचन मुंबई फिल्म नगरी टीवी और दिल्ली रंगमंच के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया गया ।

लीला के महासचिव सुभाष गोयल , चेयरमैन पवन गुप्ता, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल के अनुसार कल शुक्रवार को सुमंत वापसी , दशरथ मरण, से चित्रकूट में भरत मिलाप तक की लीला का मंचन होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top