

:बंसी लाल रिपोर्ट :-
पर्नोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन और टीएसएल फाउंडेशन ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की शुरुआत की
नई दिल्ली,: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुदृढ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आपदा राहत सहायता के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) परियोजना का शुभारंभकिया गया। इस पहल का उद्घाटन माननीय श्री प्रतापराव गनपत राव जाधव, केंद्रीय आयुष मंत्री एवं राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पर्नोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन और टीएसएल फाउंडेशन के नेतृत्व के साथ किया।
इस परियोजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट्स उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब के बाढ प्रभावित ज़िलों में संचालित होंगी। इन इकाइयों के माध्यम से आपदा से प्रभावित समुदायों को उनके घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक यूनिट Awareness, Diagnosis, Cure & Referral (ADCR) मॉडल पर आधारित है, जो न केवल तात्कालिक चिकित्सा ज़रूरतों को बल्कि दीर्घकालिक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने में भी मदद करेगी।
इस कार्यक्रम को पर्नोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन (PRIF) का सहयोग प्राप्त है। परियोजना के शुभारंभ अवसर पर संस्था की ओर से सुश्री अनंतिका सिंह (जीएम सीएसआर) और सुश्री अश्मिता बनर्जी (मैनेजर – कॉर्पोरेट अफेयर्स) उपस्थित रहीं। टीएसएल फाउंडेशन (TSL) की ओर से श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि स्थानीय हितधारकों के साथ समन्वय कर इस पहल के प्रभाव को और अधिक व्यापक बनाया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर माननीय मंत्री श्री प्रतापराव जाधव जी ने इस प्रयास को सराहनीय कदम बताया और कहा कि यह पहल सरकार की राहत योजनाओं की पूरक बनेगी तथा ज़रूरतमंद लोगों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ सीधे पहुँचाएगी।
एमएमयू पहल के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वंचित आबादी को नियमित स्वास्थ्य जाँच, जागरूकता सत्र और आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ उपचार हेतु रेफ़रल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रकार यह परियोजना हालिया विनाशकारी बाढ़ों के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
