

-स्वतंत्रता दिवस पर युवाओंं ने किया रक्तदान, राष्ट्रसेवा का लिया संकल्प
(राष्ट्रसेवा का जज्बा हर किसी के भीतर होना चाहिए- दीपक मंगला)
फरीदाबाद:शिवशंकर की रिपोर्ट -स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले में मानवता और सेवा का एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत हुआ।पलवल के कुछ युवाओं ने रक्तदान कर आजादी के दिन को मनाया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने सुख जीवन अस्पताल और जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल,समाजसेवी सुन्दर तेवतिया एवं क्लब सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, डा. संदीप पाठक, डा. धीरज चौधरी, डा. जगबीर सहरावत ने किया। दीपक मंगला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि रक्तदान करना अच्छी आदत है। सभी स्वस्थ युवाओं को स्वयं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। राष्ट्रसेवा का यह जज्बा हर किसी के भीतर होना चाहिए। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने भी सभी को 79 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें देश की सेवा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। रक्तदान जैसे कार्य न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि देशप्रेम की सच्ची मिसाल भी पेश करते हैं।”‘हमारा लक्ष्य लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में समझाना और यह सुनिश्चित करना है कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए’।
शिविर में 31 देशभक्तों ने रक्तदान किया और अनेक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करायी।
इस अवसर पर डा. प्रमोद सोलंकी, दिनेश, नीर, राजबहादुर, दीपक, मुस्कान, कृष्ण एवं समस्त सुख जीवन परिवार ने विशेष सहयोग दिया।
