मेरा युवा भारत नई दिल्ली द्वारा खेलकूद महोत्सव।

मेरा युवा भारत,जिला – नई दिल्ली द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन*
11- 12 अक्टूबर 2025 को मेरा युवा भारत, जिला नई दिल्ली,(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आर.के. पुरम सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में किया गया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 250 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
दौड़ (लड़के एवं लड़कियां), खो-खो (लड़कियों हेतु), बैडमिंटन (लड़के एवं लड़कियां) तथा कबड्डी (लड़कों हेतु)
सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही —
श्रीमती नेहा शर्मा (समाज सेविका ),
श्री रविंद्र त्यागी,SHO,आर.के. पुरम सेक्टर-12
निगम पार्षद श्री धर्मवीर,
डॉ. संदीप डांगी (अध्यक्ष, नशा मुक्त भारत अभियान),
श्री हर्ष कुमार (एंटरप्रेन्योर, सेकेंड इनिंग्स ओल्ड एज होम),
श्री टोनी राणा (अध्यक्ष, RWA),
तथा नरेश जी, प्रदीप जी, सौरभ जी और रोहित जी

SHO श्री रविंद्र त्यागी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि –

“भारत का भविष्य हमारे युवाओं के हाथ में है। फिटनेस, अनुशासन और नशा-मुक्त जीवन ही सशक्त भारत की पहचान है। हर युवा को प्रतिदिन व्यायाम, खेलकूद और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाना चाहिए।”

श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि –

“आर.के. पुरम और आस-पास के क्षेत्र के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। हमें उन्हें प्रोत्साहित कर राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के प्रयास निरंतर जारी रखने चाहिए।”

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूषण कुमार (अध्यक्ष, A2D फाउंडेशन) तथा नेमीचंद जी (पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्वयंसेवक के रूप में सद्दाम, सुधांशु, लोजपा, दिलशाद, इबादत, उदय राणा, आरती मौर्य, मानव, अंकुश, संदीप नेगी, विनीत दहिया, मुस्कान, सुलम एवं सिद्धि ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के आयोजक श्री बिलाल,(अध्यक्ष,जील युथ क्लब) का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top