मेरा युवा भारत द्वारा कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन

नई दिल्ली। मेरा युवा भारत (दक्षिण दिल्ली) के सहयोग से विकसित भारत समिति एवं खेल समिति, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 को कॉलेज खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य. प्रो. शिव कुमार सहदेव का विशिष्ट सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में शतरंज, टेबल टेनिस तथा फुटबॉल, वॉलीबॉल और 100 मीटर दौड़ (महिला एवं पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें नोडल अधिकारी श्री अनिमेष मिंज, खेल समिति के संयोजक प्रो. सुनील, डॉ. नरेंद्र, डॉ. संगीता त्यागी, श्री धैर्यदेव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सबसे पहले फुटबॉल मैच खेला गया, जो कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ और दयाल सिंह कॉलेज के बीच हुआ। कड़े संघर्ष के बाद सीवीएस ने यह रोमांचक मैच जीत लिया। इसी दौरान शतरंज और टेबल टेनिस के खेल भी शुरू हुए। शतरंज में प्रतिभागियों ने बेहतरीन रणनीतिक कौशल दिखाया, वहीं टेबल टेनिस में महिला प्रतिभागी तरूणी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की। वॉलीबॉल में शहीद भगत सिंह कॉलेज ने जीत दर्ज की। 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में अनुराग, राज सिंह और अमन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में समृद्धि, करिश्मा और शिवानी विजेता रहीं। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार सहदेव, नोडल अधिकारी श्री अनिमेष मिंज, प्रो. सुनील, श्री केवल एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विकसित भारत समिति के नोडल अधिकारी ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं के सर्वांगीण विकास का साधन हैं। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष वैभव मिश्रा, चिराग़ वर्मा, वंश सक्सेना, तृप्ति आनंद, गर्व अरोरा, हर्ष संजय, सूरज गुर्जर, श्रेया, काजल, आस्था, हरगुन, राज पटेल, रूपेश, गणेश, सिमरन, सलोनी, गन्नी, सुमित, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top