
मेट्रो की मनमानी से 2 महीने से भटक रहे हैं व्यापारी – परमजीत सिंह पम्मा
जल्दी मेट्रो कोई हल निकाले वरना व्यापारी उतरेंगे सड़कों पर – पम्मा
सदर बाजार में मेट्रो का कार्य चल रहा है इसी कड़ी में कुतुब रोड तेलीवाड़ा पर बिल्डिंग कमजोरी का कहकर कुछ दुकानें 25 जुलाई से 2503 से 2510 तक 40 – 45 दुकानें व गोदाम सील कर दी थी जिसको मेट्रो अधिकारियों ने यह कहा लगभग 1 साल तक यह दुकानों को सील रखा जाएगा। और व्यापारियों को उसका मुआवजा दिया जाएगा। इस पर वरिष्ठ व्यापारी नेता परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है। लगभग 2 महीने होने को आ रहे हैं। मेट्रो ने अभी तक कोई भी व्यापारियों को तय नहीं किया कि वह व्यापारियों को 1 साल के लिए कितना मुआवजा देगी जिस व्यापारी आगे अपनी दुकान या गोदाम किराए पर ले सकें। क्योंकि आगे आने वाला समय त्योहारों का है। अगर व्यापारियों का माल नहीं बिक पाया तो उनका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। और जैसे-जैसे त्योहार पास में आते जा रहे हैं, दुकानों व गोदाम के किराए भी बढ़ते जा रहे हैं।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा जब भी मेट्रो अधिकारियों से बात करो वह इसको लेकर कुछ ना कुछ बहाना बनाकर व्यापारियों को लटका रही है। जिससे से व्यापारी आए दिन परेशानी के कारण इधर-उधर भटक रहे हैं ना वह दुकानें किराए पर ले पा रहे हैं ना ही वह कोई कार्य कर पा रहे हैं।
परमजीत सिंह पम ने कहा, जल्द ही मेट्रो ने कोई हल नहीं निकला तो व्यापारियों के साथ मिलकर वह मेट्रो के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
