बंसी लाल रिपोर्ट :-
मेरा युवा भारत दक्षिण दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2025 को कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज के सेमिनार हॉल में भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के बारे में युवाओं का अवगत कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत की प्रतिज्ञा की शपथ लेकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज के प्रिंसिपल प्रोफेसर श्री शिवकुमार सहदेव, श्री देवेंद्र पाल, राज्य निदेशक, केविआईसी, मौजूद रहे।
श्रीमती आकांक्षा रस्तोगी, एलडीएम एवं एवं श्री सतपाल हरिक जी द्वारा युवाओं को बैंकिंग की योजनाओं से आयोजित कराया गया, श्री राकेश कुमार जी ने पोस्ट डिपार्टमेंट एक योजनाओं से अवगत कराया । श्री सतीश कुमार, प्रबंधक, फैमिली प्लानिंग की योजनाओं से अवगत कराया तथा इनके अलावा हेमा जी, शिखा जी ज़किया जी, और सुचित्रा जी प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी प्रवक्ताओं का स्वागत नीलू थदानी , जिला युवा अधिकारी एवं श्री परमानंद, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने पौधे तथा स्मृति चिन्ह देकर किया ।
मेरा युवा भारत दक्षिण दिल्ली के युवा स्वयंसेवक अभिनव पांडे ने माय भारत पोर्टल पर युवाओं के लिए चलायी जारी योजनाओं के बारे में युवाओं को अवगत कराया तथा युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम में कुल 100 युवाओं ने प्रतिभागिता की जिसके सफल आयोजन में देवेंद्र मीणा, भावुक, रुमैया, सलोनी आदि ने सहयोग किया ।
कार्यक्रम का समापन संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेकर तथा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कर के किया गया।
