



बंसी लाल की रिपोर्ट :-
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तुगलकाबाद गाॅंव में जिला स्तर पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के तहत दूसरे दिन दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने जिला स्तर पर तुगलकाबाद गाॅंव स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की 6 विधान सभाओं बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, देवली व अम्बेड़कर नगर क्षेत्र से लगभग 300 युवा रक्तदाताओं ने भागीदारी की। इस अवसर पर बिधूड़ी ने शिविर का शुभारंभ कर रक्तदान प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। जिसके बाद उन्होंने रक्तदाताओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया और रक्तदान कर चुके नौजवानों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि रक्तदान जैसा पवित्र कार्य न केवल जीवनदान है बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी जीवित रखता है, मुझे खुशी है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिनका संपूर्ण जीवन अनुशासन, कुशल प्रबंधन और समाज सेवा को समर्पित रहा है उनके जन्मदिवस अवसर पर क्षेत्र के युवा सेवा कार्यों में पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी, दक्षिण जिला महामंत्री बलबीर सिंह, निगम पार्षद रविन्द्र गुड्डी चैधरी, पूर्व निगम पार्षद नीरज गुप्ता, राजपाल पोसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनीष बिधूड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्मानित निवासी मौजूद रहे।
