

शिब शंकर रिपोर्ट :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज एवं जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सयुक्त तत्वाधान में आई टी आई के परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन संस्थान उपप्रधानाचार्य कैप्टन उदय सिंह, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, जिला रेड क्राॅस प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता अलपना मित्तल ने किया। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जिले सिंह ने की। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ,जिला रेड क्राॅस सोसायटी की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, राकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, विजय सिंह, राजेन्द्री आदि ने किया।
विपिन बैसला ने बताया कि यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाते हुए आयोजित किया गया।
उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में जो व्यापक बदलाव दिख रहे हैं, वे मोदी जी की दूरदर्शिता और जनहितैषी नीतियों का परिणाम हैं। प्रधानाचार्य जिले सिंह ने रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। आपातकाल में रक्तदान के साथ प्लेटलेटस दान करने के लिए भी सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। शिविर संयोजक उदय सिंह, विकास मित्तल एवं अल्पना मित्तल ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्त परमात्मा की अनूठी देन है, जिससे मानव जीवन चलता है। रक्त के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह एकमात्र ऐसी चीज है, जिसे किसी फैक्ट्री में तैयार नहीं किया जा सकता। केवल रक्तदाताओं द्वारा ही इसे प्राप्त किया जा सकता है, जो अनमोल जीवन को बचाने में मदद करता है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से आह्वान किया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को हर 3 महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 114 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया । इस अवसर पर भीमसैन,अंकुष, विजय, महेन्द्र सिंह, नेत्रपाल, बिजेन्द्र सिंह, ब्रह्म प्रकाश, नसिम अहमद, साजिद खान, डा. सतीश, जगबीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, गजराज, नासिर हुसैन, नवीन, राकेश, डा. नरेश डागर, दीपक आदि ने विशेष सहयोग दिया।
