

कुलवंत कौर रिपोर्ट :-
भारत में बने खिलौने, मूर्ति व लाइट दे रहे हैं विदेशी माल को टक्कर
नई दिल्ली: -माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार कहा है कि भारतीय हैं तो भारत में बना सामान ही खरीदें। दीवाली पर भी वही सामान खरीदें, जो भारतीयों ने भारत में बनाया है। व्यापारी भी विदेशी सामान छोड़कर लोकल सामान बेचें इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रधानमंत्री जी इस मुहिम का समर्थन देते हुए कहा फेडरेशन सदर बाजार में इस मुहिम को चलाएगी। क्योंकि जिस तरह से विदेशी ताकतें भारत को काम पर लगाने में लगी हैं उसको मुंह तोड़ जवाब देने के लिए व्यापारियों का सहयोग जरूरी है और अपने देश का सामान बेचने और खरीदने में देश की ताकत और मजबूत होगी।
पम्मा व राकेश यादव ने कहा जिस प्रकार अमेरिका भारत पर 50% टैरिफ लगाकर अमेरिका में भारत में बने हुए सामान न बेचने की साजिश रच रहा है। इसका भारत के व्यापारिक विदेशी माल ना खरीद कर और न बचकर मुंह तोड़ जवाब देंगे क्योंकि हमारे देश की आबादी इतनी है। हमारी इंडस्ट्री के बने सामान उनकी पूर्ति करने में ही खपत हो जाएंगे और हमारे देश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
पम्मा व राकेश यादव ने बताया पहले खिलौने, मूर्ति व लाइट समेत अन्य वस्तु विदेश से आते थे मगर अब भारत में निर्माण हो रहे हैं। जोकि बहुत ही अच्छे और तरीके से बना रहे हैं। विदेशी सामान पूरी तरह से मुकाबला कर रहा है।
पम्मा व राकेश ने कहा जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आश्वासन दिया है के दिवाली पर जीएसटी पर भी कुछ राहत मिलेगी। उसको लेकर भी व्यापारियों में काफी उत्साह है और अगर जीएसटी में कुछ कमी आती है तो उसे और भी विदेशी बनी वस्तुओं के दामों में मुकाबला करने में एक अच्छा कदम होगा।
