

सुश्री दिव्यता शेरगिल नियुक्त पैरा ओलंपिक समिति की त्रैमासिक न्यूज़लेटर की मुख्य संपादक एवं महिला विकास सलाहकार समिति की सदस्य
नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025:पैरा ओलंपिक समिति ऑफ इंडिया को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि सुश्री दिव्यता शेरगिल, द जूनियर एज समाचार पत्र की संस्थापक, निदेशक एवं प्रधान संपादक, को पैरा ओलंपिक समिति की त्रैमासिक न्यूज़लेटर की मुख्य संपादक तथा महिला विकास सलाहकार समिति की सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह घोषणा भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वनथी श्रीनिवासन, पैरा ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष श्री एस.पी. सांगवान, तथा अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में की गई। सभी ने सुश्री शेरगिल को इन महत्वपूर्ण दायित्वों के लिए बधाई दी।
पैरा खेलों के गहन ज्ञान, अनुभव, उत्कृष्ट संचार कौशल और प्रभावी एवं प्रेरक सामग्री प्रस्तुत करने की सिद्ध क्षमता को देखते हुए, पीसीआई ने सर्वसम्मति से उन्हें इस महत्वपूर्ण प्रकाशन का नेतृत्व करने हेतु अवसर मिला है। यह न्यूज़लेटर पैरा एथलीटों की उपलब्धियों, आगामी कार्यक्रमों और समुदाय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने का सशक्त माध्यम बनेगा।
संपादकीय दायित्व के अतिरिक्त, सुश्री शेरगिल अब पीसीआई की महिला विकास सलाहकार समिति की सदस्य के रूप में भी कार्य करेंगी। महिला पैरा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने, समावेशी वातावरण को प्रोत्साहित करने और देशभर में उनके अवसरों को बढ़ाने के प्रति उनका समर्पण इस समिति के उद्देश्यों से पूर्णतः मेल खाता है। उनके विचार और योगदान महिला पैरा खिलाड़ियों की नीतियों और कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने खेल पत्रकारिता और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण भारत में पैरा खेल आंदोलन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।
यह नियुक्ति पी सी आई के प्रयासों को और सशक्त बनाएगी तथा भारत के पैरा एथलीटों की उपलब्धियों को देश-विदेश में और अधिक प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगी।