पर्यटन मंत्रालय और मास्टरकार्ड ने पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति मजबूत करने के लिए एमओयू पर दस्तखत किए

कुलवंत कौर रिपोर्ट :-


इस सहयोग का उद्देश्य priceless.com जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सैलानियों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करना है

नई दिल्ली, 3 दिसंबर, 2025: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (एमओटी) और मास्टरकार्ड ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सैलानियों को भारत की ओर आकर्षित करने के लिए एक दो वर्षीय मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं। इस सहयोग के अंतर्गत मास्टरकार्ड के ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स, जैसे प्राईसलेस प्रोग्राम के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक और पाककला की संपदा को पूरे विश्व में बढ़ावा दिया जाएगा। सुरक्षित और जिम्मेदार डिजिटल भुगतान की विधियों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक और निजी हितधारकों की सहभागिता से पर्यटन का परिवेश मजबूत होगा। विभिन्न तरह के पर्यटकों के लिए मार्केटिंग अभियान चलाए जाएंगे। यह अभियान गोवा से शुरू होगा। इसके बाद प्राईसलेस.कॉम द्वारा वाराणसी में और आंध्र प्रदेश के अंदरूनी इलाकों में दुर्लभ अनुभव पेश किए जाएंगे। इसके बाद यह अभियान अन्य शहरों में आगे बढ़ेगा।

इस सहयोग के बारे में भारत सरकार में माननीय पर्यटन मंत्री, श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘भारत की विरासत, संस्कृति, आध्यात्मिकता, पाककला, प्राकृतिक दृश्य और परंपराएं सैलानियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। हम ऐसे तरीके खोजते रहेंगे, जो पूरे विश्व के सैलानियों को इनोवेटिव और प्रभावशाली तरीके से ये अनुभव प्रदान करें। कॉर्पोरेट्स ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके भारत को एक लोकप्रिय स्थान बना सकते हैं और हमारे जीवंत पर्यटन के परिवेश में वैश्विक सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।’’

एमओटी इस अभियान का ऑफिशियल नॉलेज पार्टनर है, जो महत्वपूर्ण ट्रैवल कॉरिडोर्स की पहचान करेगा और स्टेट टूरिज़्म बोर्ड्स, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, संस्कृति मंत्रालय जैसी संस्थाओं के साथ साझेदारियाँ संभव बनाएगा, ताकि देश में पर्यटन के दिलचस्प और प्रभावशाली अनुभव प्रदान किए जा सकें।

राजा राजमन्नार, चीफ मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशंस ऑफिसर, मास्टरकार्ड ने कहा, ‘‘हम भारत की अभूतपूर्व कहानियाँ और पर्यटन स्थल पूरे विश्व के सैलानियों के करीब लाने के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ सहयोग करके गौरवान्वित हैं। हम प्राईसलेस के माध्यम से ऐसे यादगार अनुभव पेश करेंगे, जो न केवल भारत की विस्तृत विरासत पेश करेंगे, बल्कि यहाँ के आधुनिक लोगों की आकांक्षाएं भी प्रदर्शित करेंगे। इस सहयोग से देश-विदेश के सैलानियों को डिजिटल भुगतान का सुरक्षित और सुगम अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।’’

गौतम अग्रवाल, प्रेसिडेंट, इंडिया एवं साउथ एशिया, मास्टरकार्ड ने कहा, ‘‘मास्टरकार्ड दूरदराज के क्षेत्रों सहित पूरे देश में लोगों और व्यापारियों के लिए भुगतान को सुरक्षित और सरल बनाकर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए समर्पित है। पर्यटन के पूरे परिवेश में सुरक्षित और सुगम डिजिटल भुगतान प्रदान करके हम पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाना और स्थानीय समुदायों को आर्थिक योगदान देने में समर्थ बनाना चाहते हैं। पर्यटन मंत्रालय के साथ यह सहयोग पर्यटकों को खर्च करने के नए अवसर प्रदान करेगा।’’

यह एमओयू 24 महीने तक लागू रहेगा। इसके अंतर्गत पर्यटन तथा पेमेंट सिस्टम के जवाबदेह एवं सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि पर्यटन के क्षेत्र में मजबूती आ सके। सुरक्षित और सुगम डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, तथा भारत के अद्वितीय पर्यटक स्थलों से जुड़े इनोवेटिव एवं को-ब्रांडेड पेमेंट उत्पाद पेश किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top