
लाइब्रेयन गीता मिश्रा बनी बिहार की मिसेज़ गलेमर्सऔर मिसेज़ एलिमेंट्स।
पटना: पटना में मिसेज बिहार- 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें राज्य भर से आई महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास,प्रतिभा, बौद्धिक विकाश और सौंदर्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पुरे बिहार से 21 से 55 वर्ष की उम्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, कई दिनों चले आयोजन में विभिन्न कठिन परीक्षा से भी गुजरना पड़ा, वहीं महिलाओं ने इस आयोजन में केवल अपनी सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, वक्तृत्व कला और सामाजिक दृष्टिकोण जैसी खूबियों का भी शानदार प्रदर्शन किया। कई चरणों की इस प्रतियोगिता के बाद 14 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था। यह आयोजन महिलाओं को मंच देने और समाज में उनके योगदान को पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में शामिल लाईबरेरियन नीता मिश्रा को मिसेज ग्लैमरस,मिसेश ऐलिमेंट के आवार्ड से नवाजा गया है। आपको बता दे, श्रीमती नीता मिश्रा पिछले तीस सालों से अध्यापिका तथा वरिष्ठ लाईबरेरियन के तौर पर समाज के सभी तबके के बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनके उत्थान के जनकल्याण में शामिल है।उन्होने इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करतें हुये कहा की आज समाज बदल रहा हैं महिलाओं को अपनी चौखट से बहार निकल कर अपनी खोई हुई प्रतिभाओ को सामने लाना चाहिए, ऐसे प्लेटफार्म उनको मौका देते हैं अयोजको का भी आभार, वहीं जिन्होंने इसमें सहयोग दिया उनका भी आभार।
