निःशुल्क,स्वेश्चिक रक्त दान और नेत्रदान शिविर का आयोजन।

शिवशंकर रिपोर्ट:-
विश्व बंधुत्व दिवस और राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर रविवार को ओम शांति ज्ञान योग मंदिर ब्रह्मकुमारी में स्वैच्छिक रक्तदान और निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्रह्मकुमारीज एवं समाज सेवा प्रभाग पलवल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ,ब्रह्मकुमारीज एवं समाज सेवा प्रभाग पलवल के राजेन्द्र भाई जी एवं क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया‌। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक दीपक मंगला ,पलवल जिला ब्रह्माकुमारी की क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी राज बहन,लक्ष्मी बहन‌ ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ब्रह्मकुमारीज एवं समाज सेवा प्रभाग पलवल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। दुनिया में रक्त का कोई विकल्प नहीं है, केवल रक्त देकर ही किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होनें यह भी बताया कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। खासतौर पर हमें आंखों के प्रति बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। ज्यादा समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा समय समय पर अपनी आंखों की जांच करवाते रहते चाहिए। दीपक मंगला, ब्रह्माकुमारी राज बहन एवं लक्ष्मी बहन ने भी सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए  राष्ट्र हित मे हम सबको रक्तदान करना चाहिए। शिविर संयोजक राजेन्द्र भाई, विकास मित्तल एवं अल्पना मित्तल ने रक्तमित्रो की प्रशंसा और सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो कि गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है।हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए। सभी लोगों को अपने विशेष दिनों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ, आदि पर पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा जरुर लगाए औए साथ ही रक्तदान कर किसी अन्जान की जान बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए । शिविर में लगभग 75 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 45 रक्दाताओं ने रक्तदान किया और साथ ही लगभग 100 लोगों ने आँखो की जांच करायी।  सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
। इस अवसर पर भाजपा जिला सुरेन्द्र सिंगला, डा. राधिका, कृपा आई सेन्टर से नेत्र रोग चिकित्सक श्रृष्ठि श्री, मुख्य ब्रह्माकुमारी रानी बहन मनीषा बहन,राजबाला बहन, सुनीता बहन बाबू भाई महेश भाई राजकुमार भाई नरेश ड्यूरेजा राजेंद्र चौहान अंजलि भयाना, नेपाल, रोहित, नरेश कुमार, प्रेम कुमार, पुजा, संधीर, अरमान अली, सुमेश, आदि कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top