नाबार्ड, नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा “दिवाली हाट 2025 – परंपरा से रौशन प्रगति पथ” का आयोजन


माहेश्वरी, पशमीना मुगा चँदेरी का ताना बाना, एक ही मंच पर
दस दिवसीय नाबार्ड “दिवाली हाट 2025” का शुभारंभ
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025

नई दिल्ली: नाबार्ड नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा “दिवाली हाट 2025 – परंपरा से रौशन प्रगति पथ” का आयोजन 15 से 25 अक्टूबर 2025 तक एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
दस दिवसीय यह उत्स हाट देश के 15 राज्यों से आए 100 से अधिक शिल्पकारों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को एक साथ ला रहा है। यह आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकला को दर्शाने वाले पारंपरिक उत्पादों और भौगोलिक संकेतक (GI) उत्पादों का प्रदर्शन प्रस्तुत करता है।
दीपावली के इस अवसर पर यह आयोजन उन शिल्पकारों के जीवन में भी रोशनी और खुशहाली लाने का प्रयास है, जो अपनी कला से हमारे घरों को रंग और प्रकाश से भरते हैं। यह हाट ग्रामीण शिल्पकारों को अपने उत्पादों के विपणन एवं उपभोक्ताओं तक पहुँचने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
दिवाली हाट में आगंतुकों को विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा — जैसे जैविक मिलेट्स, गुड़, देसी घी, मसाले, केसर, सूखे मेवे, तथा आकर्षक हाथकरघा और हस्तशिल्प वस्तुएँ जैसे पश्मीना, महेश्वरी और चंदेरी साड़ियाँ, मुगा सिल्क, ज़री कार्य और वारली पेंटिंग्स। प्रत्येक स्टॉल अपनी परंपरा, स्थिरता और पीढ़ियों से चली आ रही कला की कहानी कहता है। विशेष आकर्षण के रूप में सांस्कृतिक संध्याएँ भी आयोजित की जाएँगी।
इस उत्सव की शोभा केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारीगण, बैंकर, शिल्पकार, विशिष्ट अतिथि और सामान्य जन बढ़ाएँगे।
इस दीपावली पर आइए, हम सब मिलकर प्रत्येक शिल्पकार के घर में समृद्धि का दीप जलाएँ, क्योंकि जब वे चमकते हैं — तभी भारत भी जगमगाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top