
जनप्रतिनिधि 1 महीने वेतन की जगह 1 महीने की कमाई दे बाढ़ पीड़ितों को: खोसला
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने प्राकृतिक आपदा बाढ़ में होने वाले जान माल के नुकसान के लिए जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया किया कि वह अपनी एक महीने के वेतन की जगह अपनी एक महीने की कमाई बाढ़ पीड़ितों के लिए दान में दें क्योंकि जिस प्रकार 5 साल बाद उम्मीदवार अपने घोषणा पत्र में स्टांप पेपर पर पिछले 5 साल के मुताबिक अपनी बड़ी हुई चल- अचल संपत्ति का जिक्र करता है जो कि पिछले चुनाव लड़ने के दौरान से कई गुना बढ़ जाती है जनप्रतिनिधि बनते ही आओ भाव बदल जाते हैं जनता से दूरियां बढ़ा लेते हैं उसी के हिसाब से 1 महीने की तनख्वाह की जगह 1 महीने की कमाई बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए दान में दें बाढ़ पीड़ितों की काफी हद तक समस्याएं शीघ्र समाधान होगी आज पानी से कई राज्य जल मग्न हो रहे हैं जान- माल का नुकसान हो रहा है सरकारों को उनके शीघ्र सहायता करनी चाहिए आम नागरिक भी दिल खोलकर दान दे रहे हैं सभी से निवेदन है कि मिला हुआ दान बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र मिले ना कि उसका दुरुपयोग हो और ऊपर वाले से भी विनती करते हैं कि प्रकोप से शीघ्र जनता को राहत मिले इंसानों द्वारा प्राकृतिक से छेड़छाड़ का नतीजा है यह सब
