
🌸🙏 योग दिव्य मंदिर, श्रीगंगानगर में हवन व भंडारा 🙏🌸
दिनांक रविवार, 05 अक्टूबर 2025 को योग दिव्य मंदिर, श्रीगंगानगर में हवन व भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभ प्रारंभ जादूगर सम्राट शंकर जी, उपाध्यक्ष, राजस्थान योग संस्थान, श्रीगंगानगर की ओर से किया गया।
इस पावन अवसर पर परम पूज्य स्वामी अमित देव जी महाराज, योग योगेश्वर महाप्रभु श्री देवीदयाल जी महाराज के पावन पौत्र, का श्रीगंगानगर आगमन हुआ। जादूगर सम्राट शंकर जी ने स्वामी जी का भव्य स्वागत किया। स्वामी जी के सान्निध्य से सम्पूर्ण वातावरण दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे हवन से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आत्मिक शांति व प्रभु कृपा का अनुभव किया। इसके पश्चात दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक प्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों और राजस्थान योग संस्थान के पदाधिकारियों ने स्वामी जी के पावन मार्गदर्शन को आत्मसात किया और योग, सेवा एवं भक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, महामंत्री, राजस्थान योग संस्थान, श्रीगंगानगर का विशेष सहयोग रहा।
🌸 कार्यक्रम का समापन भक्तों के सामूहिक जयकारों “जय श्री प्रभु जी की” के साथ हुआ, जिससे सभी श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद से अभिभूत हो गए। 🌸
